Latest News खेल

Ind vs WI: गुरुवार को नहीं मिला कोई कोविड पाजिटिव, वनडे सीरीज की तैयारी शुरु


नई दिल्ली, । वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले बुधवार को भारतीय कैंप में उस वक्त हड़कंप मच गया जब टीम के चार खिलाड़ी समेत सात सदस्य कोविड पाजिटिव पाए। वहीं इसके बाद गुरुवार को एक राहत की खबर सामने आई जिसमें ये पता चला कि इनके अलावा अन्य कोई खिलाड़ी या फिर सपोर्ट स्टाफ पाजिटिव नहीं है। इसके बाद रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले वनडे सीरीज के लिए ट्रेनिंग शुरू कर दी। इससे पहले जो खिलाड़ी या सपोर्ट स्टाफ पाजिटिव पाए गए थे उन्हें होटल की अलग मंजिल पर शिफ्ट कर दिया गया था और वो आइसोलेशन में हैं। 

भारत को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 6, 9 और 11 फरवरी को तीन मैचों की वनडे सीरीज में हिस्सा लेना है और इसके बाद ये टीम कोलकाता में तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। इस घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने एएनआई को बताया कि बुधवार के बाद कोई नया केस सामने नहीं आया और जो खिलाड़ी निगेटिव हैं उन्होंने वनडे सीरीज के लिए तैयारी शुरू कर दी। सूत्र ने कहा कि टीम में अब कोई नया केस सामने नहीं आया है और खिलाड़ियों ने तैयारी शुरू कर दी है। जो पाजिटिव हैं वो मैदान और तैयारी से दूर हैं।