Latest News खेल

Ind vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे से पहले 4 खिलाड़ी कोरोना पाजिटिव,


नई दिल्ली, । भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज के पहले चिंताजनक खबर सामने आइ है। भारतीय टीम के कुल आठ सदस्य कोरोना की चपेट में आ गए हैं। बीसीसीआइ ने ओपनर शिखर धवन, रितुराज गायकवाड़ और तेज गेंदबाज नवदीप सैनी के टेस्ट पाजिटिव होने की जानकारी दी है। साउथ अफ्रीका के दौरे से लौटी भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी वनडे सीरीज के लिए अहमदाबाद पहुंचे हैं। 

बीसीसीआइ ने टीम के खिलाड़ियों को कोरोना संक्रमित होने की जानकारी देते हुए बताया। सीरीज को लेकर कोई भी फैसला करने से पहले गुरुवार को सभी के टेस्ट दोबारा से कराए जाएंगे। सोमवार को ओपनर धवन और सैनी के आरटीपीसीआर टेस्ट के पाजिटिव पाए गए। वहीं रितुराज का सोमवार को कराया गया टेस्ट नेगेटिव पाया गया था जबकि मंगलवार को उनको भी पाजिटिव पाया गया। श्रेयस अय्यर के बुधवार का नतीजा भी पाजिटिव आया है जबकि पहले दो राउंड में वह नेगेटिव पाए गए थे।

भारतीय टीम के चार खिलाड़ियों को कोरोना पाजिटिव पाए जाने के बाद वनडे टीम के साथ चयनकर्ताओं ने मयंक अग्रवाल को जोड़े जाने की जानकारी दी है। वह अहमदाबाद में टीम के साथ जुड़ेंगे।

वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए टीम इंडिया:

वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), रितुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, रिषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और आवेश खान

टी20 टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, रिषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान और हर्षल पटेल