Latest News नयी दिल्ली बिजनेस राष्ट्रीय लखनऊ

Inflation In India: महंगाई पर मामूली अंकुश, फिर भी जून में 7 फीसद से ऊपर रही मुद्रास्फीति


नई दिल्ली, । भारत की खुदरा मुद्रास्फीति जून में स्थिर बनी रही। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा किए गए तमाम उपायों के अलावा ईंधन और खाना पकाने के तेल की कीमतों में आई कमी के कारण जून महीने में मुद्रास्फीति की दर 7.03 फीसद रही, जबकि मई में यह 7.04 फीसद रही। ऐसा दावा रायटर्स के एक पोल में किया गया है। पोल में यह भी कहा गया गया है कि खाद्य कीमतों में हाल ही में हुई उल्लेखनीय वृद्धि के बावजूद, सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर करों में कटौती और खाद्य निर्यात पर प्रतिबंध लगाने के बाद मुद्रास्फीति आंशिक रूप से काबू में आई है। बता दें कि हाल के दिनों में भारत में खाद्य पदार्थों की कीमतें बहुत तेजी से बढ़ी हैं और यह लगभग दो वर्षों में सबसे अधिक बढ़ोतरी है।

महंगाई पर कितना काबू

42 अर्थशास्त्रियों के बीच 4 से 8 जुलाई के बीच किए गए रॉयटर्स पोल में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) के आधार पर मापी गई मुद्रास्फीति के जून में 7.03 फीसद रहने का अनुमान लगाया गया है। इससे पहले मई महीने में मुद्रास्फीति की दर 7.04 फीसद थी। अगर मुद्रास्फीति की दर जुलाई में भी 7 से ऊपर बनी रहती है तो यह लगातार तीसरा महीना होगा, जब यह दर 7 फीसद से ऊपर होगी, जबकि महंगाई को काबू में रख पाने की आरबीआई की अधिकतम क्षमता 6 फीसद मानी जाती है।