- बीसीसीआई को आईपीएल 14 के दूसरे हिस्से को पूरा करवाने के लिए एक और कामयाबी मिल गई है. यूएई से जो जानकारी सामने आई है उससे टूर्नामेंट के बाकी बचे 31 मैचों का बेहद सफल आयोजन होने की उम्मीद लगाई जा सकती है.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को आईपीएल सीजन 14 के दूसरे हिस्से को लेकर बड़ी कामयाबी मिलती दिख रही है. बीसीसीआई पहले ही एलान कर चुका है कि आईपीएल 14 के दूसरे हिस्से का आयोजन यूएई में करवाया जाएगा. यूएई सरकार ने अब बीसीसीआई को सितंबर-अक्टूबर में आईपीएल 14 का दूसरा हिस्सा करवाने के लिए पूरा सहयोग देने की बात कही है.
गल्फ न्यूज के हवाले से यह जानकारी सामने आ रही है. यूएई क्रिकेट बोर्ड और यूएई सरकार ने कहा है कि वह बीसीसीआई को आईपीएल का 14वां सीजन पूरा करवाने के लिए हर तरह से सहयोग मुहैया करवाएगा.
बीसीसीआई ने पिछले अनुभव को देखते हुए 29 मई को आईपीएल का 14वां सीजन इंडिया से यूएई में शिफ्ट करने का एलान किया. बीसीसीआई ने यह तो साफ कर दिया है कि 14वें सीजन के बाकी बचे मैच सितंबर-अक्टूबर में खेले जाएंगे, लेकिन अब तक बीसीसीआई की ओर से टूर्नामेंट की शुरुआत की तारीख का एलान नहीं किया गया है.