Latest News खेल

IPL 2021: अब KKR के Tim Seifert कोरोना से संक्रमित


  1. नई दिल्ली: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के ऊपर कोरोना वायरस (Corona Virus) कहर बनकर टूटा. खिलाड़ियों और स्टॉफ सदस्यों के लगातार इस महामारी से संक्रमित होने के बाद ये बड़ा निर्णय लिया गया. इस बीच आईपीएल से एक और बुरी खबर आई है. इस बार केकेआर (KKR) की टीम के एक खिलाड़ी को कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया है.

केकेआर का खिलाड़ी कोरोना से संक्रमित

केकेआर (KKR) के लिए खेलने वाले न्यूजीलैंड के खिलाड़ी टिम सीफर्ट (Tim Seifert) की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. आईपीएल 2021 (IPL 2021) से न्यूजीलैंड के बाकी सभी खिलाड़ी चार्टर विमान से स्वदेश लौट चुके हैं, लेकिन सीफर्ट को अब अपनी रिपोर्ट निगेटिव आने तक इंतजार करना होगा. वह अहमदाबाद में क्वारंटाइन में रहेंगे और फिर चेन्नई में निजी अस्पताल में उपचार कराएंगे. सीफर्ट का रवानगी से पहले दोनों आरटीपीसीआर पॉजिटिव आया है.

न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी डेविड व्हाइट ने कहा कि सीफर्ट के पिछले दस दिन में सात टेस्ट नेगेटिव आए थे. उन्होंने यकीन जताया कि उनकी टीम उनका पूरा ख्याल रखेगी. क्वारंटाइन पूरा होने और नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद वह न्यूजीलैंड रवाना होंगे जहां 14 दिन फिर क्वारंटाइन में रहेंगे. न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को लेकर एक चार्टर्ड उड़ान रवाना हो चुकी है और दूसरी आज शाम जाएगी. इन उड़ानों से जा रहे सभी व्यक्ति कोरोना प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करेंगे. उनकी आकलैंड पहुंचने के बाद फिर जांच की जाएगी.