Latest News खेल

IPL 2021 सस्पेंड होने के बाद स्टार स्पोर्ट्स ने अब किया बड़ा फैसला, कई लोगों को मिलेगी राहत


  • IPL 2021 कोरोना वायरस के चलते सस्पेंड हो गया. ऐसे में टूर्नामेंट के ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स (Star Sports) को अब विज्ञापन देने वालों के साथ मिलकर बात करनी पड़ रही है. क्योंकि टूर्नामेंट 29 मैचों के बाद ही रुक गया जबकि स्टार को आगे के मैचों के लिए भी विज्ञापन मिल गए थे. ऐसे में अब स्टार स्पोर्ट्स ने कहा है कि विज्ञापन देने वाली कंपनियों को जो मैच हुए हैं उनके ही पैसे देने होंगे. समाचार एजेंसी पीटीआई ने यह रिपोर्ट दी है. स्टार इंडिया ने 2018 से 2022 के लिए 16348 करोड़ रुपये में आईपीएल के टीवी और डिजीटल राइट्स खरीदे थे. इसके तहत वह बीसीसीआई को 60 मैच के सीजन में हर मैच के 54.5 करोड़ रुपये देता है. फिर इसी हिसाब से चैनल पर एड के स्लॉट बेचता है. लेकिन अबकी बार टूर्नामेंट के बीच में ही रुकने से उसे पैसे वापस करने पड़ सकते हैं.

पीटीआई ने स्टार के विज्ञापन मामलों से जुड़े एक सूत्र के हवाले से लिखा है कि चैनल ने अपने टाइटल स्पॉन्सर्स और एडवरटाइजर्स को सूचना दी है कि वे जितने मैच हुए हैं उतने के हिसाब से ही पैसे दें. उन्हें यह ऑप्शन भी दिया गया है कि वे चाहें तो डील जारी रख सकते हैं और बीसीसीआई जब भी टूर्नामेंट दोबारा आयोजित होगा तो उनके विज्ञापन जारी रहेंगे. उनसे कहा गया है कि जब बचा हुआ टूर्नामेंट दोबारा होगा तो डील जारी रखने वालों को प्राथमिकता दी जाएगी. अगर बीसीसीआई आईपीएल 2021 को दोबारा से शुरू कर लेता है तो भी विज्ञापनदाताओं के पास स्टार इंडिया से वर्तमान डील से हटने की सुविधा भी है.

स्टार के पास थे 18 स्पॉन्सर

इससे पहले बीसीसीआई ने खिलाड़ियों में कोरोना के मामले सामने आने के बाद आईपीएल 2021 को अनिश्चित समय के लिए सस्पेंड कर दिया था. टूर्नामेंट में अभी 31 मुकाबले बचे हुए हैं. इस सीजन के लिए स्टार स्पोर्ट्स ने अलग-अलग कैटेगरी के लिए 18 स्पॉन्सर जुटाए थे. वहीं डिजीटल ब्रॉडकास्टर डिजनी प्लस हॉटस्टार के पास 14 स्पॉन्सर थे. टूर्नामेंट के सस्पेंड होने के बाद विज्ञापन देने वाली कई कंपनियों ने नुकसान का दावा किया था. हालांकि जब तक मैच हुए थे तब तक आईपीएल के मैचों को अच्छी व्यूअरशिप मिल रही थी.