Latest News खेल

IPL 2022: दिल्ली के खिलाफ मैच में ये हो सकती है गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन,


नई दिल्ली, । दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जब हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में गुजरात की टीम सीजन के अपने दूसरे मैच में उतरेगी तो टीम के सामने जीत की चुनौती होगी क्योंकि दिल्ली की टीम पहले मैच में 170 से ज्यादा का स्कोर हासिल कर यहां पहुंची है। टीम में युवा और अनुभव का बेजोड़ मिश्रण है। दूसरी तरफ गुजरात की टीम के पास राहुल तेवतिया जैसा फिनिशर मौजूद है जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी से लखनऊ के खिलाफ मैच में बता दिया था कि वो पिछले सीजन का फार्म साथ लेकर आए हैं।

टीम बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजी में भी संतुलित नजर आ रही है। लाकी फर्ग्यूसन के साथ टीम में मोहम्मद शमी की जोड़ी है जो किसी भी बल्लेबाजों के सामने मुश्किलें खड़ी कर सकता है। हालांकि शुभमन गिल का बल्ला न चलना टीम के लिए थोड़ी चिंता की बात है लेकिन गिल ऐसे बल्लेबाज हैं जो कभी भी अपने फार्म में लौट सकते हैं शायद इसी का इंतजार गुजरात की टीम कर रही है।

गुजरात की ओपनिंग जोड़ी- ओपनिंग की जिम्मेदारी शुभमन गिल और आस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड के हाथों में है। पिछले मैच में गिल बिना खाता खोले आउट हो गए थे जबकि वेड ने 29 गेंदों पर 30 रन की पारी खेली थी। इस मैच में दोनों के पास टीम को अच्छा स्टार्ट देने की जिम्मेदारी होगी।