Latest News करियर नयी दिल्ली राष्ट्रीय

JEE Main 2023: अभी जारी नहीं हुआ है जेईई मेन नोटिफिकेशन,


 JEE Main 2023: देश की सबसे बड़ी इंजीयनिरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन के वर्ष 2023 में आयोजन की तारीखों, अधिसूचना जारी होने, इसमें सम्मिलित होने के लिए जरूरी पंजीकरण को लेकर लाखों उम्मीदवारों में उत्सुकता और मीडिया रिपोर्ट्स में लगाई जा रही अटकलों को देखते हुए सोशल मीडिया पर फर्जी नोटिस भी वायरल हो रहे हैं। ऐसा ही एक नोटिस सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल रहा है जिसमें यह फर्जी दावा किया है कि एनटीए जेईई मेन 2023 का पहला सेशन 18 से 23 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा और दूसरा चरण 4 से 9 अप्रैल 2023 तक होना है। हालांकि, इन गलत तिथियों और फर्जी नोटिस को लेकर परीक्षा आयोजित करने वाली नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से खण्डन सामने आया है। एजेंसी के महानिदेशक विनीत जोशी ने कहा है कि एनटीए ने जेईई मेन 2023 को लेकर कोई भी नोटिस अभी तक जारी नहीं किया है।

JEE Main 2023: अधिकारिक वेबसाइट, jeemain.nta.nic.in पर पर निर्भर रहने की सलाह

डीजी एनटीए ने जेईई मेन 2023 को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फेक नोटिस पर विश्वास न करने की अपील के साथ ही साथ एजेंसी चीफ ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे आधिकारिक सूचना के लिए परीक्षा पोर्टल, jeemain.nta.nic.in पर निर्भर रहें। ऐसे में उम्मीदवारों जेईई मेन 2023 नोटिफिकेशन और रजिस्ट्रेशन के लिए समय-समय पर इस वेबसाइट के साथ-साथ एनटीए पोर्टल, nta.ac.in पर भी विजिट करते रहें।

 

बता दें कि एनटीए जेईई मेन 2023 के लिए अधिसूचना जल्द ही जारी करेगा और पहले चरण का आयोजन जनवरी में किया जा सकता है। परीक्षा पोर्टल पर अधिसूचना जारी होने के बाद उम्मीदवार अपना पंजीकरण निर्धारित शुल्क के साथ जमा कर सकेंगे।