Latest News करियर राष्ट्रीय

JEE Mains : एनटीए जेईई मेन परीक्षा का इस बार दो चरणों में अप्रैल और मई में कर सकता है आयोजन


नई दिल्ली, । JEE Mains 2022 Exam: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी वर्ष 2022 के लिए इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (मेन) का आयोजन दो चरणों कर सकता है। एजेंसी द्वारा ये चरण अप्रैल और मई माह के दौरान आयोजित किए जा सकते हैं। ये अपडेट सूत्रों से प्राप्त जानकारियों के आधार पर प्रकाशित विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आ रहे हैं। हालांकि, एनटीए ने आधिकारिक तौर पर जेईई मेन 2022 को लेकर अभी तक कोई भी अपडेट जारी नहीं किया है। दूसरी तरफ, जेईई मेन परीक्षा की तैयारी में जुटे देश भर के उम्मीदवार परीक्षा के जुड़े प्रश्नों को सोशल मीडिया के जरिए शिक्षा मंत्री से लेकर मंत्रालय के अन्य अधिकारियों से पूछ रहे हैं।

जेईई मेन 2022 को लेकर उम्मीदवारों में सबसे बड़ी दुविधा है इस बार परीक्षा के चरणों को लेकर। पिछले वर्ष कोरोना महामारी के चलते बाधित हुई शैक्षणिक गतिविधियों और छात्रों की गैर-परंपरागत (ऑनलाइन) तैयारियों के मद्देनजर जेईई मेन का आयोजन चार चरणों में किया गया था, जिसकी शुरूआत फरवरी माह हुई थी। एनटीए ने स्टूडेंट्स को सभी चरणों में सम्मिलित होने का विकल्प दिया गया था और इनमें से बेस्ट स्कोर और रैंक को ही अंतिम माना जाना था। हालांकि, इस वर्ष परिस्थितियां अलग होने के कारण फिर से चार चरणों में जेईई मेन का आयोजन संभवना न के बराबर है।