Latest News झारखंड नयी दिल्ली रांची

Jharkhand: गढ़वा में मुखिया ने पांच आदिम जनजाति युवकों को बांधकर पीटा, ; FIR दर्ज


चिनियां (गढ़वा), झारखंड के गढ़वा जिले के चिनियां थाना क्षेत्र के पाल्हे गांव में मुखिया द्वारा दबंगई का परिचय देते हुए पांच आदिम जनजाति परिवार के युवकों की बांधकर पिटाई करने तथा बाल मुंडन करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित पांचों आदिम जनजाति के युवकों ने रविवार को न्याय के लिए चिनियां थाना पहुंच कर थाना प्रभारी को आवेदन दिया है। थाना को दिए आवेदन में दिनेश कोरवा, विनोद कोरवा, अजय कोरवा, गंगा कोरवा, रूपेश कोरवा सभी पाल्हे गांव निवासी ने मुखिया समेत अन्य लोगों को आरोपित बनाते हुए इनके विरुद्ध प्राथमिकी कराई है।

jagran

क्या है पूरा घटनाक्रम…

विनोद कोरवा ने बताया कि विजयादशमी के दिन मां दुर्गा की प्रतिमा का फोटो ले रहे थे। तभी वहां खड़े कुछ लोगों ने हमें वहां से कोरवा जाति का कहकर पूजा मंडप से धकेल कर बाहर निकाल दिया गया। उसके बाद कोरवा जाति के अन्य युवक गंगा कोरवा, रुपेश कोरवा, दिनेश कोरवा वहां पहुंचे तथा उन्होंने बीच बचाव किया। इसके बाद सभी के साथ मारपीट व गाली गलौज भी किया गया।

वहां उपस्थित लोगों ने कहा कि तुम लोग कोरवा जाति के हो, तुमसे दुर्गा की प्रतिमा अछूत हो जाएगी। उसके बाद विसर्जन के दौरान भी गंगा कोरवा को उसी गांव के मनोज यादव ने पिटाई की। इतना होने के बाद भी दूसरे दिन गुरुवार को बेता पंचायत के मुखिया रामेश्वर सिंह, बंधु यादव, मनोज यादव सभी पाल्हे निवासी तथा मनोज यादव सिदे गांव निवासी ने सभी पांचों लोगों को बैठक के नाम पर बुलवाया। वहां पहुंचने पर पांचों युवकों का गमछा से हाथ बांध दिया गया तथा इनकी बेरहमी से लाठी से पिटाई की गई। उसके बाद दिनेश कोरवा के सर के बाल का आधा हिस्सा का मुंडन किया गया तथा मोबाइल से वीडियो भी बनाया गया।

वहां पहुंची रूपेश कोरवा एवं विनोद कोरवा की मां बसंती देवी ने बीच बचाव के लिए बंधु यादव का पैर भी पकड़ा, मगर उक्त लोगों की पिटाई होती रही। उक्त घटना के बाद पीड़ित युवक काफी डरे हुए थे। इस मामले को लेकर डर से थाना में नहीं पहुंच रहे थे। लेकिन कुछ ग्रामीणों के समझाने के बाद रविवार को पांचों इस मामले को लेकर चिनियां थाना पहुंचे तथा बेता पंचायत के मुखिया रामेश्वर सिंह, पाल्हे निवासी बंधु यादव व मनोज यादव तथा सिदे गांव निवासी मनोज यादव के विरुद्ध र्कावाई के लिए थाना में आवेदन दिया है।

थाना प्रभारी का क्या है कहना

चिनियां थाना प्रभारी वीरेंद्र हांसदा कुछ युवकों की पिटाई किए जाने से संबंधित आवेदन प्राप्त हुआ है। प्राथमिकी दर्ज की जा रही है तथा इस मामले में संलिप्त लोगों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

मुखिया का क्या है कहना

चिनियां के बेता पंचायत के मुखिया रामेश्वर सिंह का कहना है कि उक्त युवकों द्वारा शराब पीकर बदमाशी किया जा रहा था। इस कारण उनकी पिटाई की गई है। ताकि गलत काम करने से ग्रामीण बचे।