News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

J&K: टारगेट किलिंग पर सुरक्षा एजेंसियों की रणनीति, आतंकियों पर यूं होगा एक्शन


  1. श्रीनगर. जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में निशाना बनाकर की गई हत्याओं के बाद पिछले दो हफ्ते में सुरक्षाबलों ने 15 आतंकियों को ढेर किया है. खुफिया और सुरक्षा एजेंसी सूत्रों के मुताबिक इतने कम समय में इतने आतंकियों का मारा जाना पुख्ता काउंटर टेरेरिस्ट ऑपरेशन का नतीजा है. इसके साथ ही कश्मीर में टारगेट किलिंग को लेकर आईबी, एनआईए और सुरक्षाबलों की बनाई गई टीम ने खास रणनीति तैयार की है. इसके अंतर्गत इंटेलिजेंस कलेक्शन और आधुनिक हथियारों से लैस होने के सुरक्षाबलों को खास निर्देश दिए गए हैं. जानकारी के मुताबिक हर एक आतंकी और उसके सभी संभावित सहयोगियों की मैन टू मैन मार्किंग हो रही है.

इस काउंटर एंटी टेररिज्म ऑपरेशन के तहत 4 जिलों को चिन्हित किया गया है जिसमें शोपियां और अवंतीपुरा शामिल हैं. सूत्रों ने बताया कि ऐसे हाइब्रिड आतंकी जो बराबर पाकिस्तान से संपर्क हैं और किसी न किसी तरीके से उनको वहां से ट्रेनिंग मिलती रहती है उन्हें चिन्हित किया जा रहा है.

सूत्रों के मुताबिक मौजूदा समय में घुसपैठ को कश्मीर के इलाके से पूरी तरीके से रोक दिया गया है और करीब 50 सक्रिय आतंकी दक्षिण कश्मीर में मौजूद है. आतंकियों में 12 विदेशी आतंकी हैं जबकि 36 स्थानीय आतंकी हैं.