News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Karnataka: कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार को लगा झटका, छोटे भाई ने उनके ही क्षेत्र से भरा पर्चा


बेंगलुरु, । कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की समय सीमा से कुछ घंटे पहले बेंगलुरु ग्रामीण से कांग्रेस सांसद डी के सुरेश ने सबको हैरान कर दिया है। दरअसल, कांग्रेस सांसद डी के सुरेश ने गुरुवार को कनकपुरा क्षेत्र से अपना पर्चा दाखिल किया, जहां से उनके बड़े भाई और राज्य प्रमुख डी के शिवकुमार पार्टी के उम्मीदवार हैं।

कर्नाटक कांग्रेस ने किया ट्वीट

शिवकुमार ने 17 अप्रैल को कनकपुरा से अपना नामांकन दाखिल किया। कर्नाटक कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए कहा, “बेंगलुरु ग्रामीण सांसद डी के सुरेश ने कनकपुरा निर्वाचन क्षेत्र से राज्य विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए आज अपना नामांकन दाखिल किया।”

बैकअप योजना के तहत दाखिल किया पर्चा

कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, शिवकुमार का नामांकन खारिज होने की स्थिति में बैकअप योजना के तहत सुरेश ने अपना पर्चा दाखिल किया है। शिवकुमार 2008 के बाद से तीन बार कनकपुरा सीट से जीत चुके हैं। वहीं, सत्तारूढ़ बीजेपी ने कनकपुरा से एक वरिष्ठ मंत्री और अपने प्रमुख वोक्कालिगा चेहरे आर अशोक को शिवकुमार से मुकाबला करने के लिए मैदान में उतारा है।

कर्नाटक से अकेले सांसद हैं सुरेश

सुरेश कर्नाटक से कांग्रेस के अकेले सांसद हैं। एक समय में कयास लगाए जा रहे थे कि उन्हें जद (एस) नेता और पूर्व सीएम एच डी कुमारस्वामी के बेटे निखिल कुमारस्वामी के खिलाफ रामनगर से मैदान में उतारा जा सकता है। जिस बीच उन्होंने कहा था कि उन्हें राज्य की राजनीति में आने में कोई दिलचस्पी नहीं है।

कई अटकलों के बीच डीके सुरेश ने भरा पर्चा

ऐसी भी अटकलें थीं कि कनकपुरा में शिवकुमार के खिलाफ एक मजबूत उम्मीदवार को मैदान में उतारने की बीजेपी की योजना के रूप में, सुरेश को पद्मनाभनगर क्षेत्र से मैदान में उतारा जा सकता है, जहां से अशोक चुनाव लड़ रहे हैं। शिवकुमार ने भी पहले इस संबंध में संकेत दिया था।