Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Karnataka : ‘हिंदुओं के पैसे…’ सिद्दरमैया सरकार के बजट पर आखिर क्यों भड़के भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या


 बेंगलुरु। भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने शुक्रवार को कर्नाटक की सिद्दरमैया सरकार पर जमकर निशाना साधा। दरअसल, सिद्दरमैया सरकार ने अपने बजट में राज्य के वक्फ बोर्ड के लिए 100 करोड़ रुपये और ईसाई समुदाय के लिए 200 करोड़ रुपये का आवंटन किया जिसको लेकर भाजपा सांसद भड़क गए और उन्होंने सिद्दरमैया सरकार पर हिंदू समुदाय को एक टूल के तौर पर इस्तेमाल करने का आरोप लगाया।

 

भाजपा सांसद ने क्या कुछ कहा?

भाजपा के दक्षिण बेंगलुरु सांसद सूर्या ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट शेयर कर सिद्दरमैया सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा,

हिंदू मंदिरों से पैसा लेना और इसका इस्तेमाल गैर हिंदुओं के धार्मिक संस्थानों को फंड करने के लिए करना सिद्दरमैया जैसे ‘धर्मनिरपेक्ष’ नेताओं का मानक एसओपी है। उनके द्वारा प्रैक्टिस की जाने वाली धर्मनिरपेक्षता महज हिंदुओं को पीटने वाली छड़ी नहीं है, बल्कि यह हिंदुओं की कीमत पर दूसरों को आर्थिक रूप से समृद्ध करने का एक टूल भी है।

कर्नाटक का बजट पेश

सिद्दरमैया ने शुक्रवार को विधानसभा में पेश 2024-2025 के बजट में राज्य की वक्फ संपत्तियों के विकास के लिए 100 करोड़ रुपये और ईसाई समुदाय के लिए 200 करोड़ रुपये के आवंटन का एलान किया। इसके अलावा जैन धर्म के प्रमुख तीर्थ स्थलों के विकास के लिए 50 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया। बीदर में श्री नानक झीरा साहिब गुरुद्वारा के लिए एक करोड़ रुपये का विकास अनुदान निर्धारित किया गया।

कर्नाटक के वित्त मंत्री के रूप में सिद्दरमैया ने 15वां बजट पेश किया, जबकि मौजूदा कांग्रेस सरकार में यह उनका दूसरा बजट भाषण था। हालांकि, उन्होंने अब तक 15 बजट पेश करके एक रिकॉर्ड बनाया है।