Latest News नयी दिल्ली पंजाब

Kotkapura Firing Case: पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल से पूछताछ, चंडीगढ़ के फ्लैट पर पहुंची SIT


  • पंजाब पुलिस के विशेष जांच दल (SIT) ने 2015 कोटकपूरा पुलिस फायरिंग (Kotkapura Firing Case) मामले में मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल (Prakash Singh Badal) से उनके चंडीगढ़ स्थित आवास पर पूछताछ की. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADGP) विजिलेंस एलके यादव के नेतृत्व में तीन सदस्यीय SIT की टीम उनसे पूछताछ करने के लिए सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर उनके MLA फ्लैट पर पहुंची. SIT ने इससे पहले 16 जून को बादल को मोहाली के एक रेस्ट हाउस में पूछताछ के लिए बुलाया था.

हालांकि खराब स्वास्थ्य और बुढ़ापे का हवाला देते हुए अपनी पेशी की तारीख टालने का अनुरोध किया था. SAD के प्रमुख से उसके बाद चंडीगढ़ के MLA फ्लैट पर पूछताछ करने के लिए समय और तारीख तय हुई थी. रविवार को शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल के प्रमुख सलाहकार हरचरण बैंस ने ट्वीट करते हुए कहा था कि प्रकाश सिंह बादल का स्वास्थ्य ठीक नहीं है, लेकिन देश के कानून का पालन करने के वो इच्छुक हैं, क्योंकि वो न्याय को मानने वाले नागरिक हैं.

16 जून को होनी थी पूछताछ

बादल ने कानून के साथ पूरा सहयोग करने के अपने इरादे और प्रतिबद्धता को दोहराते हुए और न्यायापालिका पर पूरा विश्वास होने का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें चिकित्सकों ने 10 दिनों तक पूरी तरह से आराम (बेड रेस्ट) करने की सलाह दी है. शिरोमणि अकाली दल (SAD) के प्रवक्ता ने कहा था कि बादल स्वास्थ्य कारणों को लेकर 16 जून को एसआईटी के समक्ष उपस्थित नहीं हो सकेंगे, जिसके बाद आज उनसे पूछताछ की गई.