Latest News करियर नयी दिल्ली राष्ट्रीय

KVS Admission Quota: केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन पर बड़ा फैसला..


रांची, । KVS Admission Quota, KV Admission 2022 केंद्रीय विद्यालय संगठन ने क्‍लास वन एडमिशन को लेकर बड़ा फैसला किया है। अब यहां एमपी और डीएम का कोटा तत्‍काल प्रभाव से रोक दी गई है। विशेष प्रावधान के तहत, सांसदों के पास कक्षा 1 से 9 के बीच केवीएस में प्रवेश के लिए 10 बच्चों की सिफारिश करने की विवेकाधीन शक्ति है।केन्द्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) ने विशेष प्रावधानों के तहत अब कोटा वाला प्रवेश रोक दिया है, जिसमें संसद सदस्य (एमपी) कोटा शामिल है। विशेष प्रावधान के तहत, सांसदों के पास कक्षा 1 से 9 के बीच केवीएस में प्रवेश के लिए 10 बच्चों की सिफारिश करने का अधिकार है।

केवीएस के एक अधिकारी के अनुसार, केवीएस ने 12 अप्रैल को अपने सभी स्कूलों को लिखे एक पत्र में कहा, केवीएस मुख्यालय, नई दिल्ली के निर्देशों के अनुसार आपको सूचित किया जाता है कि अगले आदेश तक विशेष प्रावधानों के तहत कोई प्रवेश नहीं किया जाना चाहिए। सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए प्रवेश प्रक्रिया वर्तमान में जारी है।