नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Elections 2024) को लेकर राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में लगी हुई हैं। विपक्षी गठबंधन आई.एन.डी.आई.ए. (I.N.D.I.A.) सोमवार को दिल्ली में लोकसभा सीट बंटवारे को लेकर बैठक होनी है।
कई राजनीतिक पार्टियों के नेता दिल्ली में पहुंच चुके हैं। बैठक में आम आदमी पार्टी (AAP) की ओर से आप सांसद संदीप पाठक, दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी और आप विधायक सौरभ भारद्वाज भी शामिल होंगे। आम आदमी पार्टी बैठक में दिल्ली और पंजाब में सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस बातचीत करेगी।
लोकसभा चुनावों में सीट बंटवारे को लेकर कई राज्यों में कांग्रेस और विपक्षी पार्टियों के बीच घमासान मचा हुआ है। कांग्रेस ने सीट शेयरिंग को लेकर गठबंधन की पार्टियों से बातचीत शुरू कर दी है।
कांग्रेस ने वरिष्ठ नेताओं से गठबंधन के अन्य नेताओं से बातचीत करने को कहा गया था, जो अब शुरू हो गई है।
सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस की सदस्यीय कमेटी (संयोजक मुकुल वासनिक और वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत और भूपेश बघेल) ने राज्य के कांग्रेस प्रमुखों के साथ बातचीत कर चुकी है। जिसकी रिपोर्ट कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को सौंप भी दी है। खरगे ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, कमेटी को जिम्मेदारी सौंपी कि वो गठबंधन के नेताओं से बातचीत करें और सीट बंटवारे पर बात करें।