Latest News पंजाब राष्ट्रीय

Ludhiana: सेंट्रल जेल में मिले 12 मोबाइल व 90 पैकेट जर्दा, सर्च ऑपरेशन


लुधियाना, :  सेंट्रल जेल में हुई सर्च के दौरान जेल गार्ड ने लावारिस हालत में पड़े 12 मोबाइल फोन और 90 पैकेट जर्दा बरामद किया है। अब थाना डिवीजन नंबर 7 की ताजपुर चौकी पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर के छानबीन शुरू की है।

12 फरवरी को जेल में चलाया गया था सर्च ऑपरेशन

हेड कांस्टेबल जसपाल सिंह ने बताया कि उक्त केस सहायक जेल सुपरिंटेंडेंट कश्मीर लाल की शिकायत पर दर्ज किया गया। पुलिस को भेजी रिपोर्ट में उन्होंने बताया कि 12 फरवरी को जेल गार्ड व सीआरपीएफ ने सेंट्रल जेल में सर्च ऑपरेशन चलाया।

कैदियों ने जेल में नशीली वस्तुओं को रख के किया उल्लंघन

जिस दौरान बैरक नंबर 3 के बाथरूम में से 7 मोबाइल फोन, बैरक नंबर 2 के बाथरूम में से 1 मोबाइल फोन, बैरक नंबर 4 के बाथरूम में से 3 मोबाइल फोन, बैरक नंबर 6 में से एक मोबाइल फोन तथा 90 पैकेट जर्दा लावारिस हालत में पड़े मिले। अज्ञात कैदी व हवालातियों ने जेल में प्रतिबंधित वस्तुओं को रख कर जेल नियमों का उल्लंघन किया है।