ठाणे, । सोमवार को ठाणे पुलिस ने एक 16 साल के नाबालिग लड़के का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में 32 वर्षीय महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पीड़ित की मां ने पुलिस को मामले की जानकारी दी और केस दर्ज कराया। पीड़ित की मां ने बताया कि आरोपी महिला के तीन बच्चे हैं और वो इनके रिश्तेदार की पड़ोसी है। आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा।
नाबालिग को शराब पिलाकर बनाया शारीरिक संबंध
पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी महिला अक्सर मुम्बई आने लगी थी और धीरे-धीरे नाबालिग लड़के से दोस्ती कर ली। शिकायत के हवाले से ठाणे के कल्याण में कोलसेवाडी थाने के एक अधिकारी ने कहा कि आरोपी महिला ने कथित तौर पर नाबालिग को शराब पिलाई और उसके साथ यौन संबंध बनाए। शिकायत के मुताबिक, लड़का स्कूल छोड़कर नासिक में उस महिला से मिलने जाता था। इतना ही नहीं, आरोपी महिला ने नाबालिग लड़के को कथित तौर पर कई आपत्तिजनक वीडियो भी दिखाए थे।
आरोपी महिला के खिलाफ कई धाराओं के तहत मामला दर्ज
पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह सब 2019 से दिसंबर 2022 तक चलता रहा। इसके बाद नाबालिग की मां को इस बारे में पता चल गया और उसने पुलिस में मामला दर्ज करा दिया। शिकायत के आधार पर आरोपी महिला के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (POCSO) और किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। हालांकि, इस मामले में अब तक महिला की गिरफ्तारी नहीं हुई है।