नई दिल्ली, । यूजर्स को पहले थर्ड पार्टी ऐप्स से फेसबुक रील्स पर विडियो शेयर करने के लिए इसे डाउनलोड करना पड़ता था, लेकिन अब यूजर्स थर्ड पार्टी ऐप्स से सीधे वीडियो फेसबुक रील्स पर शेयर कर पाएंगे।
मेटा ने पेश किया शेयरिंग टू रील्स फीचर
मेटा ने यूजर्स को फेसबुक रील में थर्ड पार्टी ऐप्स से शॉर्ट-फॉर्म वीडियो पोस्ट करने की अनुमति देने की घोषणा की है।’शेयरिंग टू रील्स’ फीचर के साथ फेसबुक पर वीडियो साझा करना आसान हो जाता है। इस लॉन्च में, मेटा(Meta) में स्मूल(Smule), वीटा(Vita) और वीवावीडियो(VivaVideo) जैसे ऐप्स के साथ साझेदारी की है, जिन्होंने #SharingtoReels को इंटीग्रेट किया है और नए ऑडियंस तक पहुंचने के लिए क्रिएटर्स को नए तरीके दिए हैं।