News TOP STORIES नयी दिल्ली पंजाब राष्ट्रीय

Mohali Blast: डीजीपी भावरा ने कहा- यह आतंकी हमला नहीं, मामले की जांच जारी, जल्द होंगे दोषी गिरफ्त में


चंडीगढ़। मोहाली में इंटेलिजेंस दफ्तर में राकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड से हुए हमले ने सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ा दी है। अभी दो दिन पहले ही भारी मात्रा में धमाकाखेज सामग्री पकड़े जाने से भी सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया था, लेकिन किसी को इस बात की भनक भी नहीं थी कि इस बार हमला पुलिस के इंटेलिजेंस विंग के दफ्तर पर होगा।

मोहाली में इंटेलिजेंस दफ्तर के बाहर पत्रकारों से बातचीत में डीजीपी वीके भावरा ने इसे आतंकी हमला मानने से इन्कार किया। कहा कि मामले की जांच जारी है। डीजीपी ने कहा कि विस्फोट के लिए टीएनटी का इस्तेमाल हुआ है। गिरफ्तारी के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस संबंध में आपको बता दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जल्द आरोपित गिरफ्त में होंगे।

वहीं, इंटेलिजेंस विभाग कीा थर्ड फ्लोर जहां पर राकेट टकराया था उसकी जांच के लिए दफ्तर में क्रेन मंगाई गई है, क्योंकि स्पॉट तीसरी मंजिल पर है, इसलिए माना जा रहा है कि फारेंसिक टीम क्रेन पर बैठकर बाहरी दीवारों का निरीक्षण करेंगी। दीवार की हालत देखकर ऐसा लग रहा है कि विस्फोट बड़ा नहीं था, क्योंकि जो खिड़की का कार्नर 3 से 4 इंच टूटा हुआ है और वहां के प्लास्टर उखड़ गया है। अंदर फाल सीलिंग भी उखड़ी हुई दिखाई दे रही है।

इससे पहले, मुख्यमंत्री ने मंगलवार सुबह ही इस मामले को लेकर डीजीपी वीरेश कुमार भावरा व अन्य उच्च अधिकारियों को तलब किया। उन्होंने कहा कि जो लोग भी पंजाब की शांति भंग करने की कोशिश करेंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।

मोहाली में हुए ब्लास्ट के बाद सुरक्षा एजेंसियां चौकस हो गई हैं। राज्य में हाई अलर्ट जारी किया गया। राजधानी चंडीगढ़ भी अलर्ट पर है।

 

 

हमले के बाद सेक्टर-77 एरिया सील कर दिया गया है। मोहाली के एंट्री एग्जिट प्वाइंट पर नाकाबंदी की गई है। आइबी, एनआइए, रॉ और एसपीजी की विशेष टीमें जांच के लिए मोहाली पहुंच गई हैं। हेडक्वार्टर के पास बनी 4 इमारतों में रातभर चला सर्च अभियान चला। हमले में खुफिया विभाग के सीसीटीवी भी डैमेज हुए हैं।

मोहाली विस्फोट मामले में प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि  विस्फोट करने वाले ने पहले इंटेलिजेंस दफ्तर की रेकी की थी। पुलिस ने सोहाना रोड से इंटेलिजेंस दफ्तर को जाने वाली सड़क जहां से सफेद रंग की स्विफ्ट कार गुजरी थी उसकी जांच के लिए इसी रोड पर स्थित पंजाब फर्नीचर हाउस के सीसीटीवी फुटेज भी लिया है।

इस सड़क पर मात्र एक यही दुकान है और यहां पर सीसीटीवी भी लगा है। सूत्र बताते हैं कि पंजाब पुलिस कल शाम 6:00 बजे से लेकर के 8:00 बजे तक इस इलाके में सक्रिय मोबाइल नेटवर्क की भी जांच कर रही है।