News TOP STORIES नयी दिल्ली महाराष्ट्र राष्ट्रीय

NCP में फूट डालकर BJP के साथ जाएंगे अजित पवार? अटकलों पर शरद पवार का आया बयान


कोलकाता, । महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता अजीत पवार की काफी समय से एनसीपी से बगावत की अटकलें लगाई जा रही थीं। अब इस मुद्दे पर शरद पवार का बयान सामने आया है।

शरद पवार ने अटकलों पर लगाया विराम

एनसीपी प्रमुख ने अजित पवार की कथित बगावत की अटकलों पर विराम लगा दिया है। उन्होंने कहा कि अजीत चुनाव संबंधी कामों में व्यस्त हैं। यह सारी बातें सिर्फ मीडिया में हैं।

संजय राउत के बयान से अटकलों का बाजार गर्म

दरअसल, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता संजय राउत ने दावा किया था कि शरद पवार ने उनसे कहा था कि उनकी पार्टी भाजपा से हाथ नहीं मिलाएगी, लेकिन कुछ विधायक दबाव में पार्टी बदल सकते हैं।

राउत के इस बयान को इसलिए महत्व दिया गया, क्योंकि कुछ समय से शरद पवार और अजीत पवार के बीच मतभेद की खबरें सामने आ रही हैं। इस बात की अटकलें लगाई जा रही हैं कि अजीत भाजपा के साथ गठबंधन कर सकते हैं। हालांकि, अजीत ने इन अटकलों को निराधार बताया।