Latest News करियर

NEET MDS 2021: महाराष्ट्र के इन कॉलेजों में एडमिशन प्रक्रिया शुरू,


  1. NEET MDS Registration: स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल, महाराष्ट्र ने आज से NEET MDS 2021 के माध्यम से राज्य के कॉलेजों में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के लिए महाराष्ट्र राज्य में राज्य सरकार/निगम/सहायता प्राप्त/गैर-सहायता प्राप्त निजी/अल्पसंख्यक दंत चिकित्सा संस्थानों में पोस्टग्रेजुएट डेंटल कोर्स में एडमिशन के लिए होगी। उम्मीदवार MHCET की ऑफिशियल वेबसाइट mahacet.org के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, जो उम्मीदवार NEET MDS 2021 परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं और महाराष्ट्र राज्य में राज्य सरकार/ निगम/सहायता प्राप्त/गैर सहायता प्राप्त निजी और अल्पसंख्यक कॉलेजों में डेंटल कोर्स की उपलब्ध सीटों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे ऐसा 29 अगस्त 2021 तक कर सकते हैं. सभी रजिस्टर्ड या योग्य उम्मीदवारों को पोस्टग्रेजुएट डेंटल कोर्स में एडमिशन के लिए 26 अगस्त से 30 अगस्त, 2021 के बीच सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे।

उम्मीदवार नीचे पूरा शेड्यूल देख सकते हैं..

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तारीख- 26 अगस्त 2021

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख- 29 अगस्त 2021

जरूरी डॉक्यूमेंट्स जमा करने का समय- 26 से 30 अगस्त 2021

सीट का प्रदर्शन- 27 अगस्त 2021

योग्य उम्मीदवारों की ऑनलाइन वरीयता फॉर्म भरने की प्रक्रिया- 27 से 31 अगस्त 2021

रजिस्टर्ड उम्मीदवारों की प्रोविजनल मेरिट सूची का प्रदर्शन- 2 सितंबर 2021

NEET MDS की पहली सेलेक्शन लिस्ट का प्रदर्शन- 4 सितंबर 2021

प्रथम सीएपी दौर के लिए आवंटित कॉलेज में शामिल होने की आखिरी तारीख- 9 सितंबर 2021