Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

NIA चीफ का अतिरिक्त चार्ज संभालेंगे CRPF के DG कुलदीप सिंह,


  • नई दिल्ली,  सीआरपीएफ के डीजी कुलदीप सिंह एनआइए (NIA) के चीफ का अतिरिक्त चार्ज संभलेंगे। वह मौजूदा प्रमुख एनआइए चीफ वाईएस मोदी की जगह नियुक्त किए गए हैं। गृह मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि वाईसी मोदी 31 मई को रिटार्यड हो रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उनका नाम सीबीआई चीफ की रेस में आगे चला था, हालांकि कमेटी ने उनके नाम को खारिज कर दिया था।

पीटीआइ की रिपोर्ट के मुताबिक, असम-मेघालय कैडर के 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी मोदी को सितंबर 2017 में संघीय आतंकवाद विरोधी जांच एजेंसी का प्रमुख नियुक्त किया गया था। वर्तमान में एनआइ प्रमुख वाईसी मोदी की जगह कुलदीप सिंह के नाम पर सक्षम प्राधिकारी ने मंजूरी दे दी है।

रिपोर्ट के मुताबिक, गृह मंत्रालय ने 1986 बैच के पश्चिम बंगाल कैडर के अधिकारी कुलदीप सिंह को अतिरिक्त प्रभार सौंपा है, जो इस साल 16 मार्च से सीआरपीएफ के डीजी का पद संभाल रहे हैं।