Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Delhi unlock: बाजारों को न खोले जाने को लेकर व्यापारियों में बेहद रोष और आक्रोश


  •  दिल्ली को अनलॉक करने की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो रही है जिसमें सबसे पहले निर्माण गतिविधियां एवं फैक्ट्रियों को खोले जाने की घोषणा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल द्वारा कल की गई जिसको लेकर दिल्ली भर के व्यापारियों में गहरा रोष एवं आक्रोश है। दिल्ली के व्यापारी बाजार न खोले जाने को लेकर बेहद नाराज हैं। इस सन्दर्भ में कॉन्फेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) द्वारा आज बुलाई गई एक वीडियो कांन्फ्रेंस में शामिल 508 व्यापारिक संगठनों के नेताओं ने एक स्वर से दिल्ली के उपराजयपाल अनिल बैजल एवं मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल से कहा है की 31 मई से दिल्ली के बाजार भी चरणबद्ध तरीके से खोले जाएं। दिल्ली में कोरोना न बढ़े, इसके प्रति व्यापारी पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं और अपनी दुकानों में कोविड सुरक्षा के सभी नियमों का पालन करेंगे किन्तु अब बाजारों का खोला जाना बेहद जरूरी है।

मीटिंग में निर्णय लिया गया की दिल्ली के उपराजयपाल अनिल बैजल और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को आज ही एक पत्र भेजकर दिल्ली के बाजारों में कोरोना की जमीनी हकीकत , व्यापारिक संगठनों द्वारा बाजारों में सुरक्षा नियमों के पालन की स्वत: जिम्मेदारी लेकर तथा व्यापार शुरू करने की बेहद जरूरत को देखते हुए, उनसे इस निर्णय पर दोबारा विचार कर बाजारों को भी खोले जाने का आग्रह किया जाएगा। कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल एवं दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष श्री विपिन आहूजा ने बताया की दिल्ली को अनलॉक करने की प्रक्रिया में बाजारों को शामिल न करने की दिल्ली के सभी व्यापारी नेताओं ने कड़ी आलोचना की । उन्होंने कहा की 19 अप्रैल को जब दिल्ली में लॉक डाउन की घोषणा हुई थी तब संक्रमण दर 26 .12 % थी और संक्रमित लोगों की संख्या 23686 जो वर्तमान में अब लगभग 1100 के लगभग है और संक्रमण दर 1 .5 % है , ऐसे में बाजार क्यों नहीं खोले जा रहे जबकि बाजारों में बहुत आसानी से कोरोना सुरक्षा के सभी उपाय उपयोग में लाये जा सकते हैं ।