ग्रेटर नोएडा, । नेशनल कंपनी ला टिब्यूनल (एनसीएलटी) ने सुपरटेक को दिवालिया घोषित कर दिया है। लगभग सवा सौ करोड़ रुपये की 300 आरसी के सापेक्ष जिला प्रशासन ने सुपरटेक की सौ करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की थी। संपत्तियों की ई नीलामी की प्रक्रिया चल रही थी। दिवालिया घोषित होने के बाद जिला प्रशासन बिल्डर की जब्त संपत्तियों को नीलाम नहीं करेगा। साथ ही जारी की गई आरसी को जिला प्रशासन अब उत्तर प्रदेश भू संपदा विनियामक प्राधिकरण (यूपी रेरा) को वापस कर देगा। यूपी रेरा में सुपरटेक बिल्डर के सर्वाधिक मामलों की सुनवाई चल रही है। विभिन्न मामलों की सुनवाई के बाद रेरा ने बिल्डर के खिलाफ लगभग 300 आरसी जारी की है, जिसकी रकम लगभग सवा सौ करोड़ रुपये की है। आरसी के सापेक्ष जिला प्रशासन लगातार वसूली की कार्रवाई कर रहा है।
पिछले कुछ समय के दौरान बिल्डर से लगभग बीस करोड़ रुपये की रकम वसूली जा चुकी है। बैंक खाते भी सीज किए गए हैं। साथ ही उसकी लगभग सौ करोड़ रुपये की अचल संपत्ति भी जब्त है। जब्त संपत्तियों के ई नीलामी की प्रक्रिया पर जिला प्रशासन आगे बढ़ रहा था। बायर्स को उम्मीद थी कि ई नीलामी से प्राप्त रकम से उनके पैसों का भुगतान हो जाएगा। अब बायर्स की परेशानी बढ़ गई है। एडीएम वित्त वंदिता श्रीवास्तव ने बताया कि बिल्डर की जब्त संपत्ति की नीलामी नहीं होगी। आरसी भी रेरा को वापस कर दी जाएगी।