Latest News खेल

NZ vs SA : क्विंटन डिकॉक ने पूरा किया अर्धशतक 100 के पार पहुंचा साउथ अफ्रीका का स्कोर


New Zealand vs South Africa : न्‍यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज वर्ल्‍ड कप 2023 का 32वां मैच पुणे के एमसीए स्‍टेडियम में खेला जा रहा है। न्‍यूजीलैंड के कप्‍तान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है

दक्षिण अफ्रीका ने मौजूदा टूर्नामेंट में छह मैच में पांच जीत दर्ज की और वो प्‍वाइंट्स टेबल में दूसरे स्‍थान पर है। वहीं, न्‍यूजीलैंड की टीम छह मैचों में चार जीत के साथ तीसरे स्‍थान पर काबिज है। दोनों टीमों के बीच सेमीफाइनल में अपनी जगह पुख्‍ता करने के लिए आज जोरदार टक्‍कर देखने को मिलेगी।

न्‍यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक कुल 71 मैच खेले गए हैं। यहां प्रोटियाज टीम ने 41-25 की बढ़त बना रखी है। पांच मैचों के नतीजे नहीं निकले हैं। वनडे वर्ल्‍ड कप में दोनों टीमों के बीच 8 मैच खेले गए, जिसमें कीवी टीम ने 6-2 की बढ़त बना रखी है। 2003 के बाद से कीवी टीम ने वनडे वर्ल्‍ड कप में पांच बार लगातार प्रोटियाज को मात दी है।

NZ vs SA Playing 11

न्‍यूजीलैंड की प्‍लेइंग 11 – डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डैरिल मिचेल, टॉम लैथम (कप्‍तान), ग्‍लेन फिलिप्‍स, जेम्‍स नीशम, मिचेल सैंटनर, मैट हेनरी, टिम साउथी और ट्रेंट बोल्‍ट।

दक्षिण अफ्रीका की प्‍लेइंग 11 – क्विंटन डी कॉक, टेंबा बावुमा (कप्‍तान), रासी वान डर डुसैन, एडेन मार्करम, हेनरिच क्‍लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, गेराल्‍ड कोएत्‍जे, केशव महाराज, कगिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी।

1 Nov 20233:32:37 PM

NZ vs SA Live Score: डिकॉक का अर्धशतक पूरा

क्विंटन डिकॉक की शानदार फॉर्म इस मुकाबले में भी जारी है। डिकॉक ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है और साउथ अफ्रीका के स्कोर बोर्ड पर 21 ओवर के बाद 106 रन लग चुके हैं।

1 Nov 20233:03:54 PM

NZ vs SA Live Score: 14 ओवर बाद साउथ अफ्रीका 59/1

14 ओवर का खेल हो चुका है और साउथ अफ्रीका ने स्कोर बोर्ड पर एक विकेट खोकर 59 रन लगा दिए हैं। क्विंटन डिकॉक 21 और रेसी वेन डर डुसेन 11 रन बनाकर खेल रहे हैं।

1 Nov 20232:43:32 PM

NZ vs SA Live: बोल्‍ट ने किया बावुमा का शिकार

 ट्रेंट बोल्‍ट ने पारी के 9वें ओवर में दक्षिण अफ्रीका को पहला झटका दिया। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने ओवर की तीसरी गेंद पर टेंबा बावुमा को स्लिप में डैरिल मिचेल के हाथों कैच आउट कराया। बोल्‍ट ने ऑफ स्‍टंप के बाहर गेंद डाली, जिस पर बावुमा ड्राइव खेलने गए। गेंद उनके बल्‍ले से लगकर स्लिप के क्षेत्र में गई। डैरिल मिचेल ने काफी अच्‍छा कैच लपका। टेंबा बावुमा ने 28 गेंदों में चार चौके और एक छक्‍के की मदद से 24 रन बनाए। इस ओवर में एक रन बना और एक विकेट आया।

9 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्‍कोर 38/1। क्विंटन डी कॉक 12* और रासी वान डर डुसैन 0* रन बनाकर खेल रहे हैं।

1 Nov 20232:19:38 PM

NZ vs SA Live Score: दक्षिण अफ्रीका की सधी हुई शुरुआत

 टेंबा बावुमा और क्विंटन डी कॉक ने दक्षिण अफ्रीका को सधी हुई शुरुआत दिलाई है। इन दोनों ने ट्रेंट बोल्‍ट और मैट हेनरी के शुरुआती चार ओवर में डटकर सामना किया है। बावुमा ने चौथे ओवर में थोड़ी आक्रमकता दिखाते हुए दो शानदार बाउंड्री जमाई।

4 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्‍कोर 14/0। टेंबा बावुमा 10* और क्विंटन डी कॉक 4* रन बनाकर खेल रहे हैं।

1 Nov 20231:54:07 PM

NZ vs SA Live: दक्षिण अफ्रीका की प्‍लेइंग 11

क्विंटन डी कॉक, टेंबा बावुमा (कप्‍तान), रासी वान डर डुसैन, एडेन मार्करम, हेनरिच क्‍लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, गेराल्‍ड कोएत्‍जे, केशव महाराज, कगिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी।

1 Nov 20231:43:56 PM

NZ vs SA Live: न्‍यूजीलैंड की प्‍लेइंग 11

डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डैरिल मिचेल, टॉम लैथम (कप्‍तान), ग्‍लेन फिलिप्‍स, जेम्‍स नीशम, मिचेल सैंटनर, मैट हेनरी, टिम साउथी और ट्रेंट बोल्‍ट।

1 Nov 20231:37:16 PM

NZ vs SA Live: दोनों टीमों में एक-एक बदलाव

न्‍यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका दोनों ने अपनी प्‍लेइंग 11 में एक-एक बदलाव किया है। न्‍यूजीलैंड ने लोकी फर्ग्‍यूसन की जगह टिम साउथी को शामिल किया है। वहीं, दक्षिण अफ्रीका में तबरेज शम्‍सी की जगह कगिसो रबाडा की वापसी हुई है।

1 Nov 20231:35:47 PM

NZ vs SA Live: न्‍यूजीलैंड बना टॉस का बॉस

न्‍यूजीलैंड के कप्‍तान टॉम लैथम ने बुधवार को वर्ल्‍ड कप 2023 के 32वें मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

1 Nov 20231:04:03 PM

NZ vs SA Live: दोनों टीमें नहीं जीत पाईं वर्ल्‍ड कप

न्‍यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका दोनों ने अब तक एक बार भी वनडे वर्ल्‍ड कप खिताब नहीं जीता है। इस साल दोनों टीमें खिताब की प्रबल दावेदार नजर आ रही हैं।

1 Nov 20231:02:24 PM

NZ vs SA Live: वर्ल्‍ड कप में कीवी भारी

वनडे वर्ल्‍ड कप में दोनों टीमों के बीच 8 मैच खेले गए, जिसमें कीवी टीम ने 6-2 की बढ़त बना रखी है। 2003 के बाद से कीवी टीम ने वनडे वर्ल्‍ड कप में पांच बार लगातार प्रोटियाज को मात दी है।

1 Nov 20231:01:59 PM

NZ vs SA Live: आंकड़ो में कौन हावी

न्‍यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक कुल 71 मैच खेले गए हैं। यहां प्रोटियाज टीम ने 41-25 की बढ़त बना रखी है। पांच मैचों के नतीजे नहीं निकले हैं।

1 Nov 20231:01:31 PM

NZ vs SA Live: लाइव कवरेज में आपका स्‍वागत

न्‍यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच वर्ल्‍ड कप 2023 के 32वें मैच के लाइव कवरेज में आपका स्‍वागत है। दक्षिण अफ्रीका ने मौजूदा टूर्नामेंट में छह मैच में पांच जीत दर्ज की और वो प्‍वाइंट्स टेबल में दूसरे स्‍थान पर है। वहीं, न्‍यूजीलैंड की टीम छह मैचों में चार जीत के साथ तीसरे स्‍थान पर काबिज है।