Latest News अन्तर्राष्ट्रीय नयी दिल्ली

Pakistan: अब इस्लामाबाद के भारतीय दूतावास में देखा गया ड्रोन, भारत ने जताया सुरक्षा पर खतरा


  • पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के इंडियन हाई कमीशन के रिहायशी इलाके में ड्रोन देखा गया है, जिसके बाद इलाके की सुरक्षा को लेकर कई तरह के सवाल उठ खड़े हुए हैं. भारत ने अपने हाई कमान इलाके की सुरक्षा को लेकर पाकिस्तान की तरफ से चिंता जाहिर की है. भारत ने लिखित तौर पर ड्रोन के देखे जाने के विषय में सवाल खड़ा किया है.

भारत ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और पाकिस्तान सरकार से इसे लेकर कड़ी आपत्ति जताई है और कड़े शब्दों में इसकी निंदा की है. इसके साथ ही विदेश मंत्रालय इस मामले को लेकर आज शाम पांच बजे पाकिस्तान के खिलाफ बयान भी जारी करेगा.

बता दें कि इससे पहले भी रविवार को जम्मू एयरबेस पर ड्रोन से हमला हुआ था. ड्रोन के जरिए किए गए विस्फोट में एयरबेस को काफी नुकसान पहुंचा था, जिसके बाद भारत के बॉर्डर इलाके पर चौकसी बढ़ा दी गई है. एयरबेस पर हुए हमले के अगले दिन आतंकियों ने मिलिट्री स्टेशन पर भी ड्रोन हमला करने की कोशिश की थी. जम्मू के कालूचक स्टेशन पर सुबह 3 बजे ड्रोन देखे गए थे.

इसके बाद आज भी बॉर्डर एरिया पर ड्रोन देखे गए जिसे सुरक्षाकर्मियों ने हमला कर भगा दिया था.