Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

Pakistan : महंगाई दर में रिकार्ड बढ़त, बाढ़ के कारण सप्लाई चेन प्रभावित


इस्लामाबाद, पाकिस्तान सांख्यिकी ब्यूरो (Pakistan Bureau of Statistics, PBS) ने शुक्रवार को बताया कि संवेदनशील मूल्य सूचकांक(Sensitive Price Index, SPI) द्वारा आंकी गई महंगाई दर  पिछले सप्ताह में तेजी से बढ़त दर्ज की गई। इसके अनुसार 45.5 फीसद महंगाई दर थी जो इस दशक का अधितम है।

PBS ने कहा कि SPI आधारित महंगाई दर में बढ़त सब्जी की कीमत बढ़ने के कारण हुई जो देश में आए भीषण बाढ़ का नतीजा है। बाढ़ के कारण देश के 33 मिलियन लोग प्रभावित हैं। लगातार यह तीसरा सप्ताह है जब महंगाई दर में बढ़त दर्ज की गई क्योंकि बाढ़ के कारण सप्लाई चेन प्रभावित है। यहां आवश्यक वस्तुओं की कीमत आसमान छू रही है।

नवीनतम डेटा के अनुसार 31 आवश्यक वस्तुओं- प्याज, टमाटर, अंडे व अन्य वस्तुओं की औसत कीमतें काफी अधिक हो गई हैं। वहीं सब्जी व घी की कीमत कम हो गई है। वहीं 17 अन्य आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में कोई बदलाव नहीं है।