News TOP STORIES नयी दिल्ली बंगाल राष्ट्रीय

Partha Chatterjee का बंगाल विधानसभा से अंतिम निशान भी हटाया, दो और फ्लैट, नेल आर्ट शाप समेत छह जगहों पर फिर ED का छापा


कोलकाताः पिछले सप्ताह गुरुवार को मंत्रिमंडल और तृणमूल कांग्रेस के सभी पदों से छुट्टी होने के बाद से पार्थ चटर्जी का नाम सरकार से लेकर पार्टी के दफ्तरों से हटाने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में मंगलवार को बंगाल विधानसभा में उनके कमरे में ताला लगाने के सात नेमप्लेट भी हटा दिया गया। विधानसभा में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कमरे के बगल में ही पार्थ चटर्जी को कमरा आवंटित किया गया था। 2011 में सत्ता में आने के बाद से ही विधानसभा के उक्त कमरा पार्थ को आवंटित कर दिया गया था। यहां बैठकर उन्होंने उद्योग, शिक्षा, सूचना प्रौद्योगिकी और संसदीय कार्य मंत्री के रूप में कार्य किया करते थे।

मुख्यमंत्री और स्पीकर बिमान बनर्जी के बाद पार्थ को विधानसभा में सबसे कमर आवंटित था। लेकिन अब एसएससी घोटाला कांड में गिरफ्तारी के बाद उस कमरे और दीवारों से पार्थ का नाम हटा दिया गया है। फिलहाल विधानसभा में किसी को भी उस कमरे के पास जाने की इजाजत नहीं है। स्पीकर बिमान बनर्जी ने कहा कि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, कमरा बंद रहेगा। विधानसभा स्थित पार्थ चटर्जी के कमरे में ताला लगा दिया गया है। फिलहाल किसी को भी वहां प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। साथ ही उक्त कमरा किसी और को भी आवंटित नहीं किया जाएगा।

विधानसभा में हर कमरों की देखरेख की जिम्मेवारी लोक निर्माण विभाग को है और इसी विभाग ने पार्थ के कमरे पर ताला लगाया है। बताते चलें कि ईडी ने पार्थ चट्टोपाध्याय को 23 जुलाई को गिरफ्तार किया था। इसके बाद भी उन्हें पद से नहीं हटाया गया था, लेकिन पिछले गुरुवार को जैसे ही मंत्री पद से हटाया गया तो उसी दिन राज्य सचिवालय नवान्न के दूसरे तल पर स्थित उनके दफ्तर से नेमप्लेट हटा दिया गया था। वहीं, कैमक स्ट्रीट के औद्योगिक भवन और साल्टलेक के सूचना प्रौद्योगिकी कार्यालय से भी पार्थ का नेमप्लेट हटा हट चुका है और अब विधानसभा से भी हट गया।

दो और फ्लैट, नेल आर्ट शाप समेत छह जगहों पर फिर ईडी की छापेमारी

इडी अधिकारियों ने मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस के निलंबित नेता पार्थ चटर्जी की करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी से कथित तौर पर संबद्ध दो और फ्लैट, एक दुकान समेत छह जगहों पर छापेमारी की। एजेंसी के सूत्रों ने बताया कि अधिकारियों ने दक्षिण कोलकाता स्थित दो फ्लैट में छापेमारी की। इनमें से एक फ्लैट पंडितिया रोड पर और दूसरा मदुरदाहा में है। इसके अलावा शहर के उत्तरी हिस्से में स्थित एक नेल आर्ट शाप पर भी छापेमारी की गई। इसके अलावे और भी तीन जगहों पर तलाशी ली गई।

सोमवार की शाम को ईडी अधिकारियों ने एक बार फिर अर्पिता के बेलघरिया स्थित हाउसिंग कांप्लेक्स पहुंचे थे। इसी फ्लैट से 27.90 करोड़ कैश,4.31 करोड़ के सोने व अन्य सामान मिले थे। बताते चलें कि पार्थ और अर्पिता की ईडी हिरासत की अवधि अब खत्म हो रही है और बुधवार को दोनों को पीएमएलए की अदालत में पेश किया जाएगा। बुधवार को ही दोनों की 10 दिन की ईडी हिरासत खत्म हो जाएगी।