Latest News नयी दिल्ली बंगाल

PM की बैठक से निकलने पर घिरीं ममता बनर्जी, जेपी नड्डा बोले- अपने पास रखे अहंकार


  1. नेशनल डेस्क: चक्रवाती तूफान यास को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बैठक में इंतजार कराने और फिर जल्दी निकल जाने को लेकर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ममता बनर्जी की आलोचना की है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ममता के मीटिंग में लेट पहुंचने और जल्दी निकल जाने को लेकर कहा कि उनको अपना अहंकार अलग रखना चाहिए।भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी सहकारी संघवाद के सिद्धांतों को ”बहुत पवित्र” मानते हुए उसका पालन करते हैं और लोगों को राहत देने के लिए दलगत भावना को पीछे छोड़ सभी मुख्यमंत्रियों के साथ मिलकर सक्रियता से काम कर रहे हैं लेकिन अप्रत्याशित तरीके से ममता बनर्जी की राजनीति ने एक बार फिर बंगाल के लोगों को एक बार फिर परेशान किया है।
उन्होंने कहा, ”जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चक्रवात यास के मद्देनजर पश्चिम बंगाल के लोगों के साथ मजबूती से खड़े हैं तो उचित होता कि ममता जी लोगों के कल्याण के लिए अपने अहम को विसर्जित कर देतीं। प्रधानमंत्री की बैठक से उनका नदारद होना संवैधानिक मर्यादाओं और सहकारी संघवाद की हत्या है।” प्रधानमंत्री ने ओडिशा और पश्चिम बंगाल के चक्रवात ”यास” से प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया। ममता बनर्जी ने राज्य में चक्रवाती तूफान ‘यास’ से हुए नुकसान पर प्रधानमंत्री को एक रिपोर्ट सौंपी और सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों के पुनर्विकास के लिए 20,000 करोड़ रुपये के पैकेज की मांग की।