Latest News नयी दिल्ली स्वास्थ्य

PM मोदी के जन्मदिन पर वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड, एक दिन में लगे ढाई करोड़ टीके


  • नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर देश भर में चलाए जा रहे मेगा वैक्सीनेशन अभियान ने इतिहास रच दिया है। आज एक लाख से ज्यादा स्थानों पर वैक्सीन लगाई जा रही हैं जहां कुल ढाई करोड़ से अधिक लोगों को वैक्सीन दी गई। अभियान में आज महज 7 घंटे के वक्त में ही डेढ़ करोड़ डोज़ लगा दी गई थी। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। देश में अभी भी वैक्सीनेशन कार्यक्रम तेजी के साथ चल रहा है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि एक महीने से भी कम समय में चौथी बार एक करोड़ से ज्यादा टीकाकरण के साथ देश में कोविड-19 रोधी टीकों की अब तक 78 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि देश ने अब तक सबसे तेज एक करोड़ खुराकें देने का आंकड़ा पार कर लिया है।

उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस पर देश ने दोपहर 1:30 बजे तक अब तक सबसे तेज, एक करोड़ खुराकें देने का आंकड़ा पार कर लिया है और हम निरंतर आगे बढ़ रहे है। मुझे विश्वास है की आज हम सब टीकाकरण का नया कीॢतमान बना कर प्रधानमंत्री जी को उपहार स्वरूप देंगे।

देश में छह सितंबर, 31 अगस्त, 27 अगस्त को एक करोड़ से अधिक खुराकें दी गई थीं। मांडविया ने बृहस्पतिवार को कहा था कि जिन्होंने टीके की खुराक नहीं ली है, ऐसे अपनों को, परिजनों को और समाज के सभी तबकों को शुक्रवार को प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर टीका लगवाकर, उनको जन्मदिन का उपहार दिया जाए। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने देश भर में अपनी इकाइयों से प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों का टीकाकरण कराने में मदद करने को कहा है।