Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

अफगान केंद्रीय बैंक ने लोगों से स्थानीय मुद्रा का उपयोग करने का किया आग्रह


अफगानिस्तान के केंद्रीय बैंक दा अफगानिस्तान बैंक (डीएबी) ने लोगों से लेनदेन में स्थानीय मुद्रा का उपयोग करने विदेशी मुद्राओं के प्रयोग से बचने का आग्रह किया है।बैंक ने शुक्रवार को सोशल मीडिया अकाउंट पर कहा, दा अफगानिस्तान बैंक कानून के अनुच्छेद 33 के अनुसार, अफगानिस्तान की मुद्रा इसकी मौद्रिक इकाई अफगानी है।

बैंक ने कहा, इसलिए, सभी अफगानों,सरकारी निजी संस्थानों से अनुरोध किया जाता है कि वे आर्थिक विकास में सुधार के लिए अपने अनुबंधों, लेनदेन व्यवसायों में स्थानीय मुद्रा का उपयोग करें।

अमेरिकी डॉलर, ईरान के रियाल पाकिस्तानी रुपये सहित कुछ अफगान प्रांतों में विदेशी मुद्राओं के बढ़ते उपयोग के बीच यह घोषणा की गई।