News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

PM मोदी को लेकर TMC सांसद सांतनु सेन की टिप्पणी पर बवाल, BJP ने मांगा इस्तीफा –


नई दिल्ली। तेजस लड़ाकू विमान से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उड़ान भरने पर देश में अलग ही राजनीति शुरू हो चुकी है। इसको लेकर कई विपक्षी पार्टियों ने आलोचना तक की। इस बीच  टीएमसी सांसद शांतनु सेन ने पीएम को लेकर एक विवादित बयान दे दिया। सांसद के बयान के बाद बवाल मच गया और भाजपा ने उनका इस्तीफा तक की मांग कर दी। 

टीएमसी सांसद ने क्या कहा?

दरअसल, टीएमसी सांसद शांतनु सेन ने कहा कि, जब नरेंद्र मोदी देश में थे, तो इसरो का मिशन फेल हो गया। जब कंगना रनौत नरेंद्र मोदी से मिलीं, तो उनकी फिल्म सुपर फ्लॉप हो गई। जब विराट कोहली ने नरेंद्र मोदी से हाथ मिलाया, तो लगातार 3 साल तक उनका शतक नहीं बना।

इसके बाद हाल ही में आयोजित विश्व कप में लगातार 10 मैच जीतने के बाद, भारत सिर्फ इसलिए फाइनल हारा, क्योंकि प्रधानमंत्री उस स्टेडियम में गए।

सांसद ने आगे कहा कि अब मुझे डर है कि पीएम तेजस लड़ाकू विमान में सवार हो गए हैं, अब कहीं वो भी जल्द दुर्घटनाग्रस्त न हो जाए।

भाजपा ने विपक्ष की आलोचना की

भाजपा ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग न केवल पीएम मोदी से नफरत करते हैं, बल्कि देश का कल्याण भी नहीं चाहते हैं।