Latest News नयी दिल्ली पंजाब राष्ट्रीय

Punjab : स्टील इंडस्ट्री काे बड़ी राहत, कीमताें में 7 हजार रुपये प्रति टन की गिरावट


लुधियाना। आसमान छूने के बाद स्टील की कीमतों में गिरावट का रूख बना है। पिछले 2-3  दिन में ही स्टील के दामों में 7 हजार रुपये प्रति टन तक की गिरावट देखी जा रही है। माहिरों का तर्क है कि आने वाले दिनों में भी मंदी का रूख जारी रह सकता है। 3 दिन पहले इंगट के दाम करीब 63 हजार रुपये प्रति टन थे, जोकि अब लुढ़क कर 56 हजार रुपये प्रति टन रह गए हैं। मंगलवार काे भी मंडी गोबिंदगढ़ की मार्केट में 3500 रुपये प्रति टन की गिरावट देखी गई। जबकि आज स्क्रैप के दाम भी 3800 रुपये गिर कर 41500 रुपये प्रति  टन पर रह गए। जबकि बिलेट के दाम तीन हजार रुपये प्रति टन गिरकर 56200 रुपये प्रति टन रह गए हैं।

इंडस्ट्री का उत्पादन हाे रहा था प्रभावित

आल इंडिया इंडक्शन फर्नेस एसोसिएशन के पूर्व प्रधान संदीप जैन का कहना है कि स्टील के दाम आसमान छूने लगे थे। नतीजतन इंजीनियरिंग उद्याेग में उत्पादन प्रभावित हुआ। पुराने आर्डर भुगतान में उद्यमियों को नुकसान होने लगा। उत्पादन में करीब पचास फीसद तक की कमी आई। मांग कमजोर होते ही स्टील के दामों में नर्मी का रूख शुरू हो गया। संदीप ने कहा कि लुधियाना में ज्यादातर इंडक्शन फर्नेस यूनिट्स इंडस्ट्रियल स्टील ही बनाते हैं। इसकी मांग काफी कम है।

टीएमटी सरिया की हल्की मांग

इसके अलावा निर्माण क्षेत्र में टीएमटी सरिया की हल्की मांग बनी हुई है, क्योंकि सरकारी प्रोजेक्टों का काम चल रहा है। निजी सेक्टर ने निर्माण कार्याें को होल्ड पर डाल दिया था। बाजार में मांग कम होने से ही स्टील में नरमी आ रही है। इससे इंजीनियरिंग उद्योग को भी राहत मिली है। इंजीनियरिंग उद्यमी लंबे अर्से से स्टील की महंगाई से जूझ रहे हैं।