जयपुर, राजस्थान में संगठित अपराधियों, अवैध खनन, भू माफियाओं और शराब माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत रविवार को उदयपुर और अजमेर पुलिस रेंज में 4,255 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने बताया कि कार्रवाई में अजमेर रेंज पुलिस ने 2,111 और उदयपुर रेंज पुलिस ने 2,144 बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
राजस्थान में बदमाशों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई कर रही है। विशेष अभियान चलाकर बदमाशों की धरपकड़ की जा रही है। पुलिस ने करीब 4255 बदमाशों को गिरफ्तार किया, जिसके बाद बदमाशों में हड़कंप मच गया। अजमेर-उदयपुर रेंज के 6000 से अधिक पुलिसकर्मियों की 1068 टीमों ने दबिश देकर कार्रवाई को अंजाम दिया।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर प्रदेश में बदमाशों की धरपकड़ लगातार जारी है। प्रदेश में बिगड़े माहौल को देखते हुए पुलिस ने रविवार को सख्त अभियान चलाया। जो लोग अपराधिक गतिविधियों में शामिल थे, उनकी धरपकड़ की गई। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में हिस्ट्रीशीटर, हार्डकोर, स्टैंडिंग वारंटी सहित कई बदमाश शामिल हैं।
डीजीपी उमेश मिश्रा ने बताया कि अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति के तहत यह कार्रवाई की जा रही है। इस अभियान में अजमेर और उदयपुर रेंज में बदमाशों के 4808 ठिकानों पर दबिश देकर पुलिस ने 4255 बदमाश पकड़े हैं। पकड़े गए अपराधियों के पास से अवैध हथियार और अन्य अवैध सामग्री बरामद की गई है।