Latest News बिजनेस

RBI विनियमित बाजारों की 18 अप्रैल से बदलेगी टाइमिंग, सुबह 9 बजे से शुरू होगा कारोबार


मुंबई, । भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के नियमन वाले बाजारों में 18 अप्रैल से कारोबार 10 बजे के बजाय सुबह 9 बजे से ही शुरू हुआ करेगा। आरबीआइ ने कहा कि वह 18 अप्रैल से मुद्रा बाजार कारोबार के पूर्व-कोरोना महामारी समय को बहाल करेगा। 18 अप्रैल से मुद्रा बाजार कारोबार सुबह 9 बजे के शुरू हुआ करेगा, जो अभी सुबह 10 बजे से शुरू होता है।

आरबीआई ने कहा, “रिज़र्व बैंक द्वारा विनियमित विभिन्न बाजारों के लिए व्यापारिक घंटों को परिचालन संबंधी अव्यवस्थाओं और COVID-19 द्वारा उत्पन्न स्वास्थ्य जोखिमों के ऊंचे स्तर को देखते हुए 7 अप्रैल, 2020 से संशोधित किया गया था। इसके बाद, परिचालन संबंधी बाधाओं में कमी के साथ, 9 नवंबर, 2020 से व्यापारिक घंटों को आंशिक रूप से बहाल कर दिया गया था।”