Latest News करियर राजस्थान

REET Main 2023: प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों के 48 हजार पदों पर आवेदन की लास्ट डेट आज


Rajasthan RSMSSB Teacher Recruitment 2023: राजस्थान के उन युवाओं के लिए बड़ी खबर है, जो सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने का ख्वाब देख रहे हैं। राज्य में फिलहाल प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों में 48 हजार शिक्षक भर्ती पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से निकाली गई इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने की आज अंतिम तिथि है। अब ऐसे में, जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं और अभी तक नहीं कर पाएं हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों निर्धारित  शुल्क का भी भुगतान करना होगा। उम्मीदवार ध्यान रखें कि आज के बाद उन्हें दूसरा मौका नहीं दिया जाएगा। फीस जमा करने की लास्ट डेट भी आज ही है। एप्लीकेशन केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे।

 

रीट क्वालिफाईड कैंडिडेट्स कर सकते हैं आवेदन

इस भर्ती के लिए केवल राजस्थान अध्यापक परीक्षा यानी कि रीट क्वालिफाईड कैंडिडेट्स ही अप्लाई कर सकते हैं। दरअसल, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, आरएसएमएसएसबी द्वारा रीट 2022 परीक्षा के दोनो लेवल को कुल 8 लाख उम्मीदवारों को क्वालिफाई घोषित किया था। अब इन उम्मीदवारों के लिए राजस्थान सरकार ने लेवल 1 (प्राइमरी स्तर) और लेवल 2 (अपर प्राइमरी स्तर) को मिलाकर कुल 48,000 पदों पर भर्ती निकाली है।

वैकेंसी डिटेल्स 

आधिकारिक सूचना के अनुसार, कुल 48 हजार रिक्त पदों में 41982 पद नॉन टीएसपी और 6018 टीएसपी के हैं। 4500 पद विशेष शिक्षा के लिए निर्धारित हैं। ऑफिशियल नोटिफिकेशन में अभ्यर्थी विषय के अनुसार भी वैकेंसी डिटेल्स चेक कर सकते हैं। इससे वे यह जान सकते हैं कि किस विषय में कितने पद खाली हैं। इसके अनुसार वे अप्लाई कर सकते हैं।  शेड्यूल के अनुसार, रीट लेवल 1 और 2 की भर्ती के लिए REET परीक्षा 2023 का आयोजन 25 फरवरी से 28 फरवरी, 2023 तक आयोजित की जानी है।