Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

Russia Ukraine Crisis: रूस-यूक्रेन युद्ध ने ग्लोबल इकोनॉमी को दिया बड़ा झटका,


नई दिल्ली, । रुस-यूक्रेन का युद्ध (Russia Ukraine) भले ही दो देशों के बीच हो रहा है, लेकिन व्यापक परिदृश्य और परिधि में इसने दुनिया को बहुत नुकसान पहुंचाया है। दोनों देशों के बीच चल रहे युद्ध का असर ग्लोबल इकोनॉमी पर भी दिखने लगा है। कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) की वजह से जहां बीते दो सालों में दुनिया की इकोनॉमी चरमराई हुई थी। पोस्ट कोरोना के बाद इकोनॉमी पर मलहम लगाने का काम चल ही रहा था इस कवायद पर इस युद्ध ने पलीता लगाने का काम किया है। दुनिया भर की अर्थव्यवस्था पर अनुमान लगाने वाली संस्थाओं ने युद्ध से पहले जो अनुमान लगाया था उसमें गिरावट की है।

ओईसीडी, आईएमएफ, विश्व बैंक और यूएन ने युद्ध से पहले (दिसंबर21 से जनवरी 2022) के दौरान क्रमश: ग्लोबल इकोनॉमी में जीडीपी ग्रोथ का अनुमान 4.5, 4.4, 4.1 और 3.6 लगाया था। इसमें युद्ध के बाद के अनु्मान (मार्च से जून 2022) में गिरावट दर्ज की है। अब यह अनुमान 3,3.6, 2.9 और 2.6 है।