Latest News करियर राष्ट्रीय

SSC : दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा 21 अक्टूबर, आवेदन की आखिरी तारीख आज, 1411 पद


नई दिल्ली, । SSC Delhi Police Recruitment 2022: दिल्ली पुलिस में कॉन्स्टेबल की सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। दिल्ली पुलिस में कॉन्स्टेबल (ड्राइवर) के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा तारीख घोषित कर दी गई है। कर्मचारी चयन आयोग द्वारा वीरवार, 28 जुलाई 2022 को जारी नोटिस के अनुसार, दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल (ड्राइवर) भर्ती परीक्षा का आयोजन 21 अक्टूबर 2022 को किया जाएगा। दूसरी तरफ, दिल्ली पुलिस में कॉन्स्टेबल (ड्राइवर) के 1400 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। आयोग द्वारा दिल्ली पुलिस में कॉन्स्टेबल (ड्राइवर) के पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 8 जुलाई 2022 को अधिसूचना जारी होने के साथ ही शुरू हो गई थी और आवेदन करने की आज, 29 जुलाई 2022 को आखिरी तारीख है। ऐसे में जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, ssc.nic.in पर अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं।

आवेदन के लिए उम्मीदवारों को होम पेज पर दिए गए लॉग-इन सेक्शन में पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा और फिर आयोग द्वारा आवंटित पंजीकरण संख्या व पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को एसएससी द्वारा निर्धारित 100 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। हालांकि, एससी, एसटी और एक्स-सर्विसमेन कटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में पूरी छूट दी गई है।

SSC Delhi Police Recruitment 2022: दिल्ली पुलिस 1411 कॉन्स्टेबल (ड्राइवर) पदों के लिए योग्यता

एसएससी द्वारा जारी भर्ती अधिसूचना के अनुसार दिल्ली पुलिस में कॉन्स्टेबल (ड्राइवर) पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 (उच्चतर माध्यमिक) की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों को आत्मविश्वास के साथ भारी वाहन चलाने में सक्षम होना चाहिए और एचएमवी (हैवी मोटर व्हीकल) ड्राइविंग लाइंसेस प्राप्त किया होना चाहिए। उम्मीदवारों की आयु, 1 जुलाई 2022 को 21 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, विभिन्न आरक्षित वर्गों (एससी, एसटी, ओबीसी, आदि) के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी गई है।