Latest News करियर

SBI Recruitment: स्टेट बैंक ने निकाली 709 पदों की भर्ती; वेल्थ मैनेजमेंट, डाटा साइंस और आइटी में सरकारी नौकरी


नई दिल्ली, : एसबीआइ में नौकरी या बैंक एसओ भर्ती या आइटी में सरकारी नौकरी के मौकों का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी। भारत से सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक, भारतीय स्टेट बैंक ने वेल्थ मैनेजमेंट बिजनेस, आइटी, डाटाबेस, डाटा साइंस आदि में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के कुल 665 पदों पर भर्ती के लिए तीन अलग-अलग भर्ती विज्ञापन जारी किया है। इन तीनों ही विज्ञापनों के माध्यम से विज्ञापित पदों के लिए आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट, sbi.co.in पर उपलब्ध कराए गए लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से सम्बन्धित अप्लीकेशन पेज पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। तीनों ही भर्तियों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 20 सितंबर 2022 है।

SBI SCO Recruitment 2022: वेल्थ मैनेजमेंट बिजनेस में 665 पदों की भर्ती

एसबीआइ द्वारा निकाली गई भर्ती वेल्थ मैनेजमेंट बिजनेस के लिए हैं, जिसमें रिलेशनशिप मैनेजर, सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर, कस्टमर रिलेशनशिप एग्जीक्यूटिव, इन्वेस्टमेंट ऑफिसर, आदि पदों की कुल 665 रिक्तियों पर संविदा के आधार भर्ती की जानी हैं। इन पदों के लिए 2.5 लाख से 35 लाख रुपये तक का सालाना वेतन निर्धारित है। पदों के अनुसार रिक्तियों की संख्या, आवश्यक योग्यता और चयन प्रक्रिया आदि की जानकारी के लिए भर्ती अधिसूचना देखें और इस लिंक से करें आवेदन।

 

SBI SCO Recruitment 2022: आइटी में 25 पदों की भर्ती

इसी प्रकार, एसबीआइ ने आइटी विभाग से सम्बन्धित 25 पदों की भर्ती निकाली है। इनमें डॉट नेट डेवेलपर, जावा डेवेलपर, एआइ/एमएल डेवेलपर, विंडोज ऐडमिनिस्ट्रर, लाइनक्स ऐडमिनिस्ट्रर, डाटाबेस ऐडमिनिस्ट्रर, अप्लीकेशन सर्वर ऐडमिनिस्ट्रर, ऑटोमेशन टेस्ट इंजीनियर के तौर पर प्रबंधकीय पदों पर भर्ती की जानी है। योग्यता, चयन प्रक्रिया और अन्य विवरण भर्ती अधिसूचना में देखें और आवेदन इस लिंक से करें।

SBI SCO Recruitment 2022: डाटा साइंस और डाटाबेस में 19 पदों की भर्ती

आइटी क्षेत्र से ही सम्बन्धित एक अन्य भर्ती एसबीआई ने कुल 19 पदों की निकाली है। इसमें मैनेजर (डाटा साइंटिस्ट – स्पेशलिस्ट), डिप्टी मैनेजर (डाटा साइंटिस्ट – स्पेशलिस्ट) और सिस्टम ऑफिसर (स्पेशलिस्ट) – डाटाबेस ऐडमिनिस्ट्रर, अप्लीकेशन ऐडमिनिस्ट्रर व सिस्टम ऐडमिनिस्ट्रर शामिल हैं। इन पदों के लिए नियमित आधार पर भर्ती की जानी है। आवेदन के लिए योग्यता, चयन प्रक्रिया और अन्य जानकारी भर्ती अधिसूचना से देखें और इस लिंक से करें आवेदन।