Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

School Reopen: महाराष्ट्र में 17 अगस्त को नहीं खुलेंगे स्कूल,


  • नई दिल्ली, : देशभर में कोरोना संक्रमण के मामलों में आई कमी के बाद विभिन्न राज्यों द्वारा फिर से स्कूल और शैक्षिणक संस्थानों को खोलने की घोषणाएं हो रही हैं। इस क्रम में तमिलनाडु, महाराष्ट्र, असम, बिहार, समेत कई राज्य फिर से स्कूल खोलने को लेकर घोषणा कर चुके हैं।वहीं कई राज्य में पहले ही स्कूल खुल चुके हैं। बचे हुए अन्य राज्य भी स्कूल खोलने पर विाचर कर रहे हैं। इनमें से ज्यादातर राज्य पहले चरण में सीनियर कक्षाओं के लिए स्कूल खोलने पर विचार कर रही है। तो आइए जानते हैं कि किन राज्यों ने स्कूल को फिर से खोलने की तारीख की घोषणा कर दी और कौन से राज्य विचार कर रहे हैं।

महाराष्ट्र में 17 अगस्त से अब नहीं खुलेंगे स्कूल

महाराष्ट्र में कुछ दिने के बाद यानी 17 अगस्त से स्कूल खुलने जा रहे थे। शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने राज्य में स्कूलों को फिर से खोलने के लिए एसओपी भी शेयर कर दी थी। मंत्री ने कहा है था कि ग्रामीण इलाकों में कक्षा पांचवीं से लेकर बारहवीं के छात्रों के लिए और शहरी क्षेत्रों में कक्षा आठवीं से लेकर बारहवीं के छात्रों के लिए 17 अगस्त से स्कूलों को फिर से खोला जाएगा। ताजा जानकारी के मुताबिक, अब 17 अगस्त को यहां पर फिर स्कूल नहीं खोले जाएंगे।

तमिलनाडु में 1 सितंबर से कक्षा 9-12 तक लिए खुलेंगे स्कूल

वहीं तमिलनाडु सरकार ने भी 1 सितंबर से स्कूलों को खोलने की घोषणा कर दी है। फिलहाल यहां पर 1 सितंबर से कक्षा 9-12 तक के लिए फिर से स्कूल खोला जाएगा, जिसके लिए स्कूलों में तैयारी भी जोरों पर चल रही है। मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन पहले ही कह चुके हैं कि अगर महामारी की स्थिति नियंत्रण में रहती है तो राज्य 1 सितंबर से कक्षा 9-12 के छात्रों के लिए फिर से खुल जाएगा।

दिल्ली में स्कूल खोलने पर मनीष सिसोदिया ने स्कूल प्राधानाचार्यों के साथ की बातचीत

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने स्कूलों को फिर से खोलने की योजना पर चर्चा करने करने के लिए विद्यालयों के प्राधानाचार्यों के साथ बातचीत की है। फिलहाल यहां अभी कोई तारीख तय नहीं हुई है कि कब राजधानी में स्कूल खोले जाएंगे।