Latest News नयी दिल्ली बिजनेस राष्ट्रीय

Semiconductor उद्योग को बढ़ाने के लिए भारत में निवेश करें अमेरिकी कंपनियां : निर्मला सीतारमण


नई दिल्‍ली, । वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को अमेरिका के सेमीकंडक्टर उद्योग के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की और उन्हें भारत में और निवेश करने के लिए आमंत्रित किया। वित्त मंत्री ने Silicon Valley में काम कर रहीं कंपनियों के लिए भारत के सेमीकंडक्टर मिशन में उपलब्‍ध अवसरों के बारे में बताया।

76,000 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दी

बीते साल सरकार ने देश में सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए 76,000 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दी थी। इसका उद्देश्‍य भारत को वैश्विक केंद्र के रूप में स्थापित करना और बड़े चिप निर्माताओं को आकर्षित करना है।