Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

Share Market : गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 333 और निफ्टी 99 अंक गिरे –


नई दिल्ली, । गुरुवार को शुरुआती कारोबार में लगातार तीसरे दिन शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के इस संकेत के बाद कि वे मुद्रास्फीति से लड़ने के लिए इस साल एक बार फिर दरें बढ़ाने की उम्मीद करते हैं, वैश्विक इक्विटी में गिरावट आई।

30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 333.64 अंक गिरकर 66,467.20 पर आ गया। निफ्टी 99.8 अंक गिरकर 19,801.60 पर आ गया।

टॉप गेनर्स और लूजर्स स्टॉक

आज सेंसेक्स चार्ट में भारतीय स्टेट बैंक, टाटा स्टील, एक्सिस बैंक और एनटीपीसी के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, लार्सन एंड टुब्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट, नेस्ले, एचडीएफसी बैंक और आईटीसी के शेयर टॉप लूजर्स है।

 

श्विक बाजार का हाल

एशियाई बाजारों में सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग नकारात्मक क्षेत्र में कारोबार कर रहे थे।

बुधवार को अमेरिकी बाजार लाल निशान पर बंद हुए।

फेडरल रिजर्व ने अपनी पिछली तीन बैठकों में दूसरी बार बुधवार को अपनी प्रमुख ब्याज दर को अपरिवर्तित छोड़ दिया। यह एक संकेत है कि वह मुद्रास्फीति के खिलाफ अपनी लड़ाई को नरम कर रहा है क्योंकि कीमतों का दबाव कम हो गया है। वहीं, फेड अधिकारियों ने यह भी संकेत दिया कि उन्हें इस साल एक बार फिर दरें बढ़ाने की उम्मीद है।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा

निफ्टी के लिए सबसे बड़ी बाधा बढ़ती डॉलर और अमेरिकी बांड पैदावार के जवाब में एफआईआई की अधिक बिक्री होगी।

वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.71 प्रतिशत गिरकर 92.87 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 3,110.69 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।

 

रुपया हुआ सपाट

आज डॉलर के मुकाबलेरुपया सपाट खुला है। आज अंतरबैंक विदेशी मुद्रा पर डॉलर के मुकाबले रुपया 83.16 पर खुला जो पिछले बंद के मुकाबले 5 पैसे की गिरावट दर्शाता है। वहीं, शुरुआती कारोबार में घरेलू इकाई अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 83.08 तक पहुंच गई। बुधवार को रुपये अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 21 पैसे बढ़कर 83.11 पर बंद हुआ।

कल कैसा था बाजार

बीते दिन बुधवार के कारोबारी सत्र में बीएसई बेंचमार्क 796 अंक या 1.18 प्रतिशत गिरकर 66,800.84 पर बंद हुआ था। एनएसई निफ्टी 231.90 अंक या 1.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 20,000 अंक से नीचे 19,901.40 पर बंद हुआ।