Latest News नयी दिल्ली बिजनेस राष्ट्रीय

Share Market महीने के पहले कारोबारी सत्र में जबरदस्त तेजी के साथ खुला शेयर बाजार


नई दिल्ली, । भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत मंगलवार को तेजी के साथ हुई। बाजार के दोनों मुख्य सूचकांक हरे निशान में कामकाज कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तकबीएसई सेंसेक्स 329.96 अंक या 0.54 प्रतिशत बढ़कर 61,442.40 अंक और एनएसई निफ्टी 97.65 अंक या 0.54 प्रतिशत बढ़कर 18,166 अंक पर था।

सुबह 9:33 बजे तक एनएसई पर 1591 शेयर बढ़त के साथ, जबकि 328 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। आज एनएसई पर आईटी, सरकारी बैंक, फार्मा, मेटल और ऑटो के साथ लगभग सभी इंडेक्स बढ़त के साथ कामकाज हो रहा है।

टॉप गेनर्स और लूजर्स

सेंसेक्स में एलएंडटी, पावर ग्रिड, विप्रो, एक्सिस बैंक, एनटीपीसी, नेस्ले, इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, रिलायंस, एचयूएल, एचडीएफसी, एशियन पेंट्स, टाटा स्टील, मारुति सुजुकी, बजाज फिनसर्व, टाइटन, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, आईटीसी और टीसीएल हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं।

टाटा मोटर्स, कोटक महिंद्रा बैंक, सन फार्मा और एमएंडएम के शेयर लाल निशान के साथ खुले हैं।

दुनिया के बाजारों का हाल

एशिया के बाजारों में आज तेजी है। जापान, शंधाई, बैंकॉक, सियोल और हांगकांग के बाजार हरे निशाम में हैं। सोमवार के सत्र में अमेरिका के बाजार हल्के लाल निशान के साथ बंद हुए थे। कच्चे तेल का बेंचमार्क 0.10 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 79.39 डॉलर प्रति बैरल पर है।

रुपये में 10 पैसे की तेजी

डॉलर के मुकाबले रुपये में आज 10 पैसे की तेजी देखने को मिली। डॉलर के मुकाबले रुपया 81.72 पर है। इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज के मुताबिक, डॉलर के मुकाबले घरेलू मुद्रा 81.75 पर खुली थी, जिसके बाद तुरंत 81.72 पर पहुंच गई। शुक्रवार के सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपया 81.82 पर बंद हुआ। अमेरिकी मुद्रा की मजबूती दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 102.03 पर है। फॉरेक्स और इक्विटी मार्केट सोमवार को महाराष्ट्र डे के मौके पर बंद रहा था।