Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

Share Market : रामनवमी के बाद हरे निशान पर खुला बाजार, सेंसेक्स 260 अंक उछला और निफ्टी 22,200 स्तर से ऊपर


नई दिल्ली। गुरुवार के कारोबारी दिन शेयर बाजार हरे निशान पर खुला है। हरे निशान के साथ यह इस हफ्ते की पहली शुरुआत है। बीते दिन, 17 अप्रैल 2024 को बाजार रामनवमी के मौके पर द था।

 

इससे पहले लगातार तीन दिन से शेयर मार्केट लाल निशान पर बंद हो रहा था।

गुरुवार के कारोबारी दिन सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 271.72 अंक या 0.37 प्रतिशत की तेजी के साथ 73,215.40 स्तर पर है। वहीं, निफ्टी 104.60 अंक या 0.47 की तेजी के साथ 22,252.50 स्तर पर है।

तीन दिन की गिरावट के बाद संभला बाजार

प्रमुख सूचकांक भारतीय स्टेट बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज में खरीदारी के साथ-साथ एशियाई बाजारों में तेजी के बीच पिछले तीन दिनों से गिरावट के बाद गुरुवार को शुरुआती कारोबार में इक्विटी बेंचमार्क सूचकांकों में तेजी आई।

शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 310.82 अंक चढ़कर 73,254.50 पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 122.75 अंक बढ़कर 22,270.65 पर पहुंच गया। पिछले तीन दिनों में बीएसई बेंचमार्क में 2,094.47 अंक या 2.79 फीसदी की गिरावट आई है।

निफ्टी के टॉप गेनर्स और लूजर्स

 

खबर लिखे जाने के दौरान, निफ्टी पर पावर ग्रिड कॉर्प, बीपीसीएल, एचडीएफसी लाइफ, टाटा स्टील और अदानी पोर्ट्स टॉप गेनर्स हैं। जबकि नेस्ले, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एक्सिस बैंक, अपोलो हॉस्पिटल्स और सन फार्मा टॉप लूजर्स हैं।

शेयर बाजार प्री-ओपन पर

प्री-ओपनिंग सत्र की बात करें तो बेंचमार्क इंडेक्स ऊंचे स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। सेंसेक्स 98.71 अंक या 0.14 प्रतिशत की तेजी के बाद 73,042.39 स्तर पर और निफ्टी 31.90 अंक या 0.14 प्रतिशत तेजी के साथ 22,179.80 पर है।

सुबह 9 बजकर 7 मिनट पर सेंसेक्स 222.49 अंक या 0.31% की बढ़ने के बाद 73,166.17 स्तर पर है।

सेंसेक्स के टॉप गेनर्स और लूजर्स

सेंसेक्स में पावर ग्रिड, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारती एयरटेल, लार्सन एंड टुब्रो, टाटा स्टील, भारतीय स्टेट बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज टॉप गेनर्स रहे। एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एक्सिस बैंक, नेस्ले, टेक महिंद्रा, टाइटन कंपनी और आईटीसी टॉप लूजर्स रहे।

ग्लोबल मार्केट का हाल

एशियाई बाजारों में सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग सकारात्मक क्षेत्र में कारोबार कर रहे थे। वॉल स्ट्रीट बुधवार को निचले स्तर पर बंद हुआ।

कच्चे तेल की कीमत में आई तेजी

वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.29 प्रतिशत चढ़कर 87.54 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 4,468.09 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।

डॉलर के मुकाबले 12 पैसे बढ़ा रुपया

गुरुवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया अपने सर्वकालिक निचले स्तर से ऊपर उठा और 12 पैसे बढ़कर 83.49 पर पहुंच गया।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में, स्थानीय इकाई ग्रीनबैक के मुकाबले 83.51 पर खुली। बाद में शुरुआती कारोबार में यह 83.49 पर पहुंच गया, जो पिछले बंद से 12 पैसे की बढ़ोतरी दर्शाता है।

मंगलवार को रुपया चार सप्ताह में दूसरी बार अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 17 पैसे गिरकर 83.61 के निचले स्तर पर पहुंच गया था।