News TOP STORIES नयी दिल्ली पंजाब

Sidhu MooseWala Murder: लॉरेस बिश्नोई ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या से किया साफ इनकार


नई दिल्ली, । पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सुभदीप सिंह उर्फ सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में दिल्ली पुलिस ने एक बड़ा अपडेट दिया है। समाचार एजेंसी एएनआइ के हवाले से खबर आ रही है कि दिल्ली पुलिस स्पेशल की पूछताछ में आरोपित लॉरेंस बिश्नोई ने अब तक अपना अपराध कबूल नहीं किया है।

बता दें कि 29 मई को मानसा जिले में सिद्धू मूसेवाला की गाड़ी पर 30 से ज्यादा गोलियां बरसाईं गई, जिसमें कांग्रेस नेता की मौत हो गई, जबकि 3 साथी घायल हो गए। सिद्धू मूसेवाला की हत्या को लेकर दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल कई दिनों से आरोपित गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ कर रही है, लेकिन अब तक कोई नतीजा नहीं निकला है।

 

मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस का कहना है कि लॉरेंस बिश्नोई ने गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की बात कबूल नहीं की है। लॉरेंस बिश्नोई ने पूछताछ के दौरान कहा कि मूसेवाला की हत्या बदला लेने के लिए की गई थी और उसकी हत्या में उसका कोई हाथ नहीं था।

यह भी जानकारी सामने आई है कि दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की टीमें मुजफ्फरनगर और नेपाल में भी जांच कर रही हैं। ऐसा संदेह है कि गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद कई शार्प-शूटर नेपाल भाग गए हैं और यहां पर कई जगहों पर छिपे हैं।