Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

Stock Market Live Updates: शेयर बाजार में बढ़त, सेंसेक्स और निफ्टी चढ़े


  • नई दिल्ली, । रूस-यूक्रेन संघर्ष के कारण अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल की कीमतों में भारी उछाल देखने को मिला था, जो अब कम होने लगा है। बीते सप्ताह अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल की कीमतें कम हुई थीं, जो सोमवार को और भी घट गईं। सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान तेल की कीमतों में लगभग 4 डॉलर प्रति बैरल तक की गिरावट देखी है। यह एक अच्छा संकेत है। वहीं, शेयर बाजारों में अस्थिरता तो बनी हुई है लेकिन इसके बावजूद शेयर बाजार बेतहर करने की कोशिश में दिख रहे हैं। ऐसे में व्यापार से जुड़ी हर लेटेस्ट जानकारी (Business News Today March 14) आपको यहां मिलेगी। यह Jagran.com का व्यापार से जुड़ा लाइव ब्लॉग है। यहां आपको व्यापार क्षेत्र से जुड़े तमाम अपडेट मिलेंगे।

    • 800 अंकों के करीब तक चढ़ा सेंसेक्स

      सेंसेक्स 749.54 अंक या 1.35 फीसदी बढ़कर 56,299.84 अंक पर पहुंच गया। सेंसेक्स में  INFY (1878.50, +3.08 %) सबसे ज्यादा मुनाफे में है।

    • निफ्टी के टॉप- 5 गेनर

       

      SBIN (LTP- 484.65 रुपये, 3.04 फीसदी बढ़त)
      HDFCBANK (LTP- 1,439.05 रुपये, 3.02 फीसदी बढ़त)
      INFY (LTP- 1,870.00 रुपये, 2.63 फीसदी बढ़त)
      ICICIBANK (LTP- 695.20 रुपये, 2.55 फीसदी बढ़त)
      AXISBANK (LTP- 707.90 रुपये, 2.47 फीसदी बढ़त)