Latest News उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ

The Kashmir Files पर सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी दिया बयान,


लखनऊ। कश्मीरी पंडितों के पलायन और उस विभीषिका को बयान करने वाली फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है, वहीं इस फिल्म पर सियासत भी खूब हो रही है। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 से पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से समाजवादी पार्टी (एसपी) में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ को अधूरी फिल्म बताया है। उन्होंने कहा है कि इसमें कश्मीरी पंडितों का ही उत्पीड़न दिखाया गया है, पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में मुसलमानों और पंडितों पर हुए अत्याचार को नहीं दिखाया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि इससे भाईचारा और आपसी सौहार्द खत्म होगा।

समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर गुरुवार को ट्वीट के जरिए अपनी प्रक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि ‘फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ में केवल कश्मीरी पंडितों का उत्पीड़न दिखाया गया है, जबकि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में कश्मीरी मुसलमानों, पंडितों और सरदारों को बुरी तरह समान रूप से उजाड़ा व प्रताड़ित किया गया था। पूरा दृश्य दिखाएं। अधूरी फिल्म दिखाने से आपसी सौहार्द और भाईचारा खत्म होगा।’

फिल्म द कश्मीर फाइल्स में केवल कश्मीरी पंडितों का उत्पीड़न दिखाया गया है जबकि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में कश्मीरी मुसलमानों, पण्डितो एवं सरदारों को बुरी तरह समान रूप से उजाड़ा व प्रताड़ित किया गया था। पूरा दृश्य दिखाएं। अधूरा फिल्म दिखाने से आपसी सौहार्द और भाईचारा खत्म होगा।