Latest News खेल

Tokyo Olympics Day 9: Kamalpreet Kaur ‘डिस्कस थ्रो’ के फाइनल में, महिला हॉकी टीम ने साउथ अफ्रीका को हराया


  • टोक्यो ओलंपिक में 31 जुलाई को भारत और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच पूल-ए मैच खेला जा रहा है, जिसमें फिलहाल भारत ने 4-3 से जीत दर्ज की. इसी के साथ भारत ने नॉकआउट की उम्मीदों को कायम रखा है. वंदना कटारिया ओलंपिक में हैट्रिक दागने वाली पहली भारतीय बन चुकी हैं. टोक्यो ओलंपिक में आज महिला डिस्कस थ्रोअर कमलप्रीत कौर (Kamalpreet Kaur) ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है. उन्होंने ग्रुप-बी के क्वालिफिकेशन राउंड में 64 मीटर का ऑटोमेटिक क्वालीफाईंग मार्क हासिल किया, जबकि सीमा पुनिया (Seema Punia) को बाहर का रास्ता देखना पड़ा है, जो क्वालिफिकेशन ग्रुप-ए में तमाम प्रयासों के बावजूद 60.57 मीटर के साथ छठा स्थान हासिल कर सकीं. ग्रुप-बी से कमलप्रीत (64.0 मीटर) के अलावा अमेरिका की वेराले अलामान (Valarie Allman) ने 66.42 मीटर के साथ ऑटोमेटिक क्वालीफाईंग मार्क हासिल किया. मापी गई दूरी के लिबाज से ग्रुप-ए से तीन और ग्रुप-बी से नौ एथलीटों ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है. ग्रुप-ए में सबसे बेहतर थ्रो क्रोएशिया की सेंड्रा पेरकोविच (63.75 मीटर) का रहा.

दूसरी ओर तीरंदाजी में अतानु दास (Atanu Das) को हार का सामना करना पड़ा. उन्हें क्वार्टर फाइनल में जापान के ताकाहारू फुरुकावा (Takaharu Furukawa) ने 6-4 से मात दी. इसी के साथ तीरंदाजी में भारत की उम्मीद भी समाप्त हो चुकी है. देश की निगाहें शटलर पीवी सिंधु (PV Sindhu) पर टिकी होंगी, जिनका महिला एकल मुकाबला चीनी ताइपे की ताइ जू यिंग (Tai Tzu-ying) से होगा. सिंधु मेडल से महज एक जीत दूर रह गई हैं.