Latest News अन्तर्राष्ट्रीय राष्ट्रीय

Twitter Blue Ticks: अब तालिबान के नेताओं के पास भी होगा ब्लू टिक


काबुल, हाल ही में ट्विटर ने यूजर्स के लिए ब्लू टिक देने की प्रक्रिया में बदलाव किया है, जिसके बाद से ही सोशल मीडिया अकाउंट्स को वेरीफाई दिखाने के लिए ट्विटर से ब्लू टिक को खरीदा जा रहा है। ऐसे में तालिबान ने भी अपने अधिकारियों के लिए ट्विटर से ब्लू टिक खरीदने शुरू कर दिए हैं।

ट्विटर वेरिफिकेशन के लिए किया भुगतान

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, तालिबान ने ट्विटर वेरिफिकेशन के लिए भुगतान करना शुरु कर दिया है। ऐसा माना जा रहा है कि ट्विटर वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद कुछ तालिबानी नेताओं को ट्विटर पर ब्लू टिक मिल जाएगा।

ब्लू टिक देने के बाद वापस छीना

जानकारी के अनुसार, तालिबान से जुड़े कुछ लोगों को ट्विटर की ओर से ब्लू टिक मिला था। इनमें सूचना विभाग के प्रमुख हिदायतुल्लाह हिदायत शामिल थे, लेकिन ट्विटर ने उनसे ब्लू टिक छीन लिया। बता दें कि हिदायतुल्लाह हिदायत के ट्विटर पर एक लाख 88 हजार फॉलोवर हैं। वह तालिबान सरकार से जुड़ी सूचनाओं के बारे में ट्विटर के माध्यम से जानकारी देते रहते हैं।

तालिबान से जुड़े अधिकारी ने ट्विटर की तारीफ की

इससे पहले तालिबान से जुड़े मोहम्मद जलाल ने ट्विटर के मालिक एलन मस्क की भी जमकर सराहना की थी। 16 जनवरी को किए अपने एक ट्वीट में उन्होंने लिखा कि धन्यवाद एलन मस्क ट्विटर को खरीदने और फिर से महान बनाने के लिए।

एलन मस्क ने किए ट्विटर में कई बदलाव

बता दें कि एलन मस्क ने हाल ही में ही ट्विटर को खरीदा है। जिसके बाद उन्होंने ट्विवर पर ब्लू टिक के लिए ट्विटर वेरिफिकेशन के भुगतान की प्रक्रिया को शुरु किया है। साथ ही उन्होंने कई ऐसे फैसले भी लिए, जिसकी जमकर आलोचना की गई।